नशे में धुत कैब ड्राइवर ने छात्रा पर किया हमला, रास्ता बदलने पर हुआ विवाद

दिल्ली। बेंगलुरु में एयरपोर्ट जा रही 19 वर्षीय छात्रा पर एक नशेड़ी कैब ड्राइवर ने हमला कर दिया। आरोपी की पहचान अजात पी.एस. के रूप में हुई है, जिसे पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। जानकारी के मुताबिक, छात्रा ने ऑनलाइन कैब बुक की थी और टोल रोड से जाने के लिए पहले ही भुगतान कर दिया था, लेकिन ड्राइवर ने उस रास्ते पर जाने से इनकार कर दिया।
छात्रा ने जब वैकल्पिक रास्ते से जाने पर आपत्ति जताई, तो दोनों के बीच बहस हो गई। विवाद बढ़ने पर वह कैब से उतरकर दूसरी गाड़ी बुलाने लगी। तभी आरोपी ने गुस्से में आकर उस पर हमला कर दिया। पीड़िता ने किसी तरह खुद को बचाया और पुलिस को शिकायत दी।
पुलिस जांच में पता चला कि घटना के समय ड्राइवर नशे की हालत में था। उसके खिलाफ चोट पहुंचाने, धमकी देने और रास्ता रोकने जैसी धाराओं में केस दर्ज किया गया है। पुलिस ने आरोपी का ड्राइविंग लाइसेंस रद्द करने की प्रक्रिया शुरू कर दी है और कैब कंपनी से भी जवाब तलब किया गया है।



