StateNewsदेश - विदेश

राजधानी में AQI 400 पार, अस्थमा-एलर्जी के मरीज बढ़े: डॉक्टरों की सलाह- मास्क लगाकर निकलें; आंध्र प्रदेश में साइक्लोन ‘मोंथा’ पर हाई अलर्ट

दिल्ली। दीवाली के बाद से दिल्ली-NCR की हवा फिर जहरीली हो गई है। शनिवार को आनंद विहार में एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI) 412 दर्ज किया गया, जो “गंभीर” श्रेणी में आता है। जनपथ रोड समेत कई इलाकों में पार्टिकुलेट मैटर (PM2.5 और PM10) का स्तर बेहद ऊंचा है। नगर निगम ने सड़कों पर पानी का छिड़काव शुरू किया है ताकि धूल और धुआं नियंत्रित किया जा सके।

डॉक्टरों के मुताबिक, केवल दो दिनों में सांस की तकलीफ, अस्थमा और एलर्जिक ब्रोंकाइटिस के मामलों में करीब 30% की बढ़ोतरी दर्ज की गई है। अस्पतालों में मरीजों की भीड़ बढ़ी है। विशेषज्ञों ने लोगों को N95 मास्क पहनने, सुबह की वॉक टालने और घरों में एयर प्यूरिफायर के इस्तेमाल की सलाह दी है।

उधर, मौसम विभाग ने बंगाल की खाड़ी में बने दबाव क्षेत्र को लेकर चेतावनी जारी की है। यह 27 अक्टूबर तक चक्रवात ‘मोंथा’ में तब्दील हो सकता है — जिसका नाम थाईलैंड ने दिया है और जिसका अर्थ है “सुगंधित फूल”। इसके असर से आंध्र प्रदेश, रायलसीमा, तमिलनाडु, ओडिशा और तेलंगाना में 110 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं और भारी बारिश की संभावना है। मछुआरों को 25 से 27 अक्टूबर तक समुद्र में न जाने की सलाह दी गई है।

इधर, उत्तर भारत में ठंड का असर शुरू हो गया है। हिमाचल के लाहौल-स्पीति में तापमान -2°C तक गिरा, जबकि यूपी और एमपी में सुबह धुंध छाई रही। केरल, तमिलनाडु और पुडुचेरी में बारिश जारी है, जिससे कई बांधों का जलस्तर बढ़ गया है। मौसम विभाग ने दक्षिण भारत में अगले दो दिन भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है।

Related Articles

Back to top button