महाराष्ट्र डॉक्टर आत्महत्या केस: मकान मालिक का बेटा गिरफ्तार, सांसद और दो पीए के भी नाम सुसाइड नोट में

दिल्ली। सातारा जिले के फलटण में आत्महत्या करने वाली महिला डॉक्टर केस में पुलिस ने पहली गिरफ्तारी की है। डॉक्टर के मकान मालिक के बेटे प्रशांत बांकर को गिरफ्तार किया गया है, जिस पर रेप और आत्महत्या के लिए उकसाने का मामला दर्ज हुआ है।
डॉक्टर ने 23 अक्टूबर को होटल के कमरे में फांसी लगाकर आत्महत्या की थी। उसके हाथ पर लिखे नोट में सॉफ्टवेयर इंजीनियर प्रशांत और सब-इंस्पेक्टर गोपाल बदने के नाम थे। आरोप है कि बदने ने पांच महीने में चार बार उसका रेप किया और फर्जी फिटनेस सर्टिफिकेट बनाने का दबाव डाला।
पुलिस को चार पेज का एक और सुसाइड नोट मिला है, जिसमें एक सांसद और उसके दो पर्सनल असिस्टेंट के नाम शामिल हैं। आरोप है कि ये लोग डॉक्टर पर आरोपियों के फर्जी फिटनेस और पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में हेरफेर का दबाव बना रहे थे। डॉक्टर ने लिखा था कि सांसद के पीए अस्पताल आए थे और उसे गलत सर्टिफिकेट जारी करने को कहा था। मना करने पर सांसद ने खुद उसे फोन किया था।
परिजनों ने दावा किया कि डॉक्टर पर रिपोर्ट बदलने और गिरफ्तार आरोपियों की मेडिकल रिपोर्ट में हेरफेर का दबाव था। उसने एसपी और डीएसपी से शिकायत भी की थी, लेकिन कार्रवाई नहीं हुई। होटल स्टाफ ने दरवाजा नहीं खुलने पर दूसरी चाबी से खोला तो डॉक्टर फांसी पर लटकी मिली।
घटना के बाद मुंबई समेत कई जगह डॉक्टरों ने विरोध प्रदर्शन किया। महिला आयोग ने सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए हैं, जबकि विपक्ष ने सरकार पर पुलिस को बचाने का आरोप लगाया। उपमुख्यमंत्री फडणवीस ने आरोपी सब-इंस्पेक्टर को निलंबित करने के आदेश दिए हैं और निष्पक्ष जांच का भरोसा दिया है।



