वक्फ बोर्ड ने रायपुर में हिंदू परिवारों को भेजा नोटिस, दी दो दिन में जवाब देने की चेतावनी

रायपुर। छत्तीसगढ़ वक्फ बोर्ड ने राजधानी रायपुर की पुरानी बस्ती में 60 से 70 साल से रह रहे हिंदू परिवारों को जमीन खाली करने का नोटिस थमाया है। बोर्ड का दावा है कि जिन मकानों में ये परिवार पीढ़ियों से रह रहे हैं, वे जमीनें वक्फ संपत्ति हैं।
नोटिस में संबंधित परिवारों को दो दिन के भीतर कलेक्टर के सामने उपस्थित होकर जवाब देने के निर्देश दिए गए हैं। साथ ही चेतावनी दी गई है कि ऐसा न करने पर उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।
खास बात यह है कि यह नोटिस इन परिवारों को दीपावली से ठीक एक दिन पहले दिया गया, जिससे क्षेत्र में गहरी नाराजगी फैल गई है। प्रभावित परिवारों का कहना है कि वे इस जमीन पर दशकों से रह रहे हैं और उनके पास 1948 और 1965 के रजिस्ट्री दस्तावेज मौजूद हैं। परिवारों का सवाल है कि अगर यह वक्फ बोर्ड की जमीन थी, तो 60-70 सालों तक किसी ने आपत्ति क्यों नहीं जताई, अब अचानक यह कार्रवाई क्यों की जा रही है।
स्थानीय लोगों का कहना है कि यह मामला केवल कब्जे का नहीं, बल्कि उनके अस्तित्व और आजीविका से जुड़ा हुआ है। कई परिवारों ने अपने घरों की मरम्मत और विस्तार में लाखों रुपए खर्च किए हैं। वहीं, नोटिस मिलने के बाद से इलाके में तनाव का माहौल बन गया है और प्रशासन की भूमिका पर भी सवाल उठ रहे हैं।
परिवारों ने मांग की है कि सरकार और प्रशासन मामले की निष्पक्ष जांच कर उन्हें न्याय दिलाए, क्योंकि दशकों पुराने वैध दस्तावेजों के बावजूद इस तरह दिवाली से पहले नोटिस देना संवेदनहीनता की पराकाष्ठा है।