रायपुर में बेटे ने पिता की चाकू गोदकर हत्या की, पत्नी से संबंधों के शक में वारदात को दिया अंजाम

रायपुर। उरला थाना क्षेत्र के मजदूर नगर सरोरा में शनिवार देर रात एक दर्दनाक घटना हुई, जहां बेटे ने अपने ही पिता की चाकू गोदकर हत्या कर दी। आरोपी बेटे को शक था कि उसकी पत्नी और पिता के बीच अवैध संबंध हैं। इसी शक और घर के खर्चे को लेकर अक्सर होने वाले झगड़ों ने आखिर एक भयावह रूप ले लिया।
जानकारी के अनुसार, वारदात रात करीब 12:30 बजे की है। मृतक की पहचान देव प्रसाद सेन (45) के रूप में हुई है, जबकि आरोपी उसका बेटा दिनेश कुमार सेन (21) है। घटना के वक्त पिता-पुत्र के बीच जमकर विवाद हुआ था। गुस्से में दिनेश ने अपने पास रखे धारदार चाकू से पिता की पीठ और पसली पर कई वार कर दिए, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। कमरे में खून के छींटे चारों ओर फैले थे।
पुलिस के मुताबिक, आरोपी दिनेश अपने पिता पर पत्नी से संबंध होने का आरोप लगाता था। इसके अलावा उसने दूसरी जाति की लड़की से शादी की थी, जिससे पिता नाराज रहते थे। पिता अक्सर उसे परिवार की जिम्मेदारियां निभाने और खर्च में सहयोग करने की सलाह देते थे, जिस पर दोनों के बीच झगड़े होते रहते थे।
वारदात के बाद आरोपी मौके से फरार हो गया, लेकिन पुलिस ने कुछ ही घंटों में उसे गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में आरोपी ने अपने अपराध को स्वीकार किया। पुलिस ने हत्या के मामले में दिनेश कुमार सेन को न्यायिक रिमांड पर भेज दिया है। यह घटना पारिवारिक अविश्वास और गुस्से से उपजी एक दर्दनाक त्रासदी बन गई है, जिसने पूरे इलाके को दहला दिया।