ChhattisgarhStateNewsछत्तीसगढ़

रायपुर में महिला थाने के सामने बुजुर्ग ने जहर पीकर की आत्महत्या की कोशिश, बहू ने बताया- नशे की लत से परिवार परेशान

रायपुर। राजधानी रायपुर में शुक्रवार को एक बुजुर्ग ने महिला थाना के सामने जहर पीकर आत्महत्या करने की कोशिश की। बताया जा रहा है कि वह घर से निकलते समय कह गया था—“आज छोटा पैकेट, बड़ा धमाका करूंगा।” फिलहाल बुजुर्ग को डॉ. भीमराव अंबेडकर अस्पताल (मेकाहारा) में भर्ती कराया गया है, जहां उसकी हालत गंभीर बताई जा रही है।

जानकारी के अनुसार, बुजुर्ग राजेश श्रीवास (55) चंगोराभाठा इलाके का निवासी है। शुक्रवार सुबह उसका घर पर बहू और बेटे से झगड़ा हुआ। गुस्से में उसने आत्महत्या की धमकी दी और खेत में इस्तेमाल होने वाली कीटनाशक दवाई लेकर घर से निकल गया। कुछ देर बाद वह महिला थाने के सामने पहुंचा और वहीं पूरी बोतल पी ली। मौके पर मौजूद पुलिसकर्मियों ने तुरंत उसे अस्पताल पहुंचाया।

राजेश की बहू ने बताया कि ससुर की नशे की लत से पूरा परिवार परेशान है। वह अक्सर शराब पीकर घर में झगड़ा करता है और कई बार आत्महत्या की धमकी दे चुका है। बहू ने यह भी कहा कि ससुर ने कई बार डायरी में सुसाइड नोट लिखे हैं और परिवार को फंसाने की धमकी दी है।

परिजनों ने बताया कि राजेश पहले भी पेट्रोल लाकर आत्महत्या की कोशिश कर चुका है। उसकी इन हरकतों से घर का माहौल खराब रहता है और मोहल्ले में भी लोग परेशान हैं। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। फिलहाल डॉक्टरों के मुताबिक, राजेश की स्थिति गंभीर है और उसे वेंटिलेटर पर रखा गया है। पुलिस परिजनों के बयान लेकर पूरे मामले की तहकीकात कर रही है।

Related Articles

Back to top button