ChhattisgarhStateNewsछत्तीसगढ़

दुर्ग में निगम की कचरा गाड़ी ने स्कूटी सवार तीन दोस्तों को कुचला, दो की मौत: दो महिलाएं भी घायल

दुर्ग। जिले में मंगलवार देर रात एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ, जिसमें नगर निगम की कचरा गाड़ी ने स्कूटी सवार तीन दोस्तों को रौंद दिया। इस हादसे में दो की मौत हो गई, जबकि एक युवती घायल हो गई। हादसा कोतवाली थाना क्षेत्र के पटेल चौक कलेक्ट्रेट के सामने हुआ। बताया जा रहा है कि ट्रक ने सड़क पार कर रहीं दो महिलाओं को भी अपनी चपेट में ले लिया, जिससे वे घायल हो गईं।

पुलिस के अनुसार, स्कूटी सवार तीनों दोस्त – खिलेश्वर साहू (25) और सलमा (25) की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि उनकी सहेली कुमोदनी गोड़ घायल हो गई। सभी अटल आवास के रहने वाले थे और देर रात घूमने निकले थे। वे गंजपारा रोड से इंदिरा मार्केट की ओर जा रहे थे, तभी नगर निगम दुर्ग का कचरा ट्रक (CG 07 CZ 4314) ने उन्हें कुचल दिया।

घटनास्थल पर स्कूटी (CG 07 CY 5899) पूरी तरह क्षतिग्रस्त मिली और मृतकों की चप्पलें सड़क पर बिखरी थीं। मौके पर भारी भीड़ जमा हो गई और घायलों को तुरंत अस्पताल पहुंचाया गया। हादसे के बाद ट्रक ड्राइवर को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है और उसका मेडिकल परीक्षण कराया जा रहा है।

डीएसपी भारती मरकाम ने बताया कि ट्रक डंपिंग यार्ड जा रहा था और प्रारंभिक जांच में ड्राइवर की लापरवाही की बात सामने आई है। पुलिस ने मर्ग कायम कर आगे की जांच शुरू कर दी है।

स्थानीय लोगों ने बताया कि पटेल चौक क्षेत्र में रात के समय भारी वाहनों की आवाजाही से दुर्घटनाओं का खतरा रहता है। दीपावली के कारण बाजार में भीड़ अधिक थी, जिससे हादसे के समय अफरातफरी मच गई। लोगों ने नगर निगम और ट्रैफिक व्यवस्था पर नाराजगी जताई।

Related Articles

Back to top button