ChhattisgarhStateNewsछत्तीसगढ़

दुर्ग में 2 से 4 नवंबर तक राज्योत्सव, माटरा में नया विद्युत उपकेंद्र

दुर्ग। दुर्ग जिले में 2 से 4 नवंबर तक तीन दिवसीय राज्योत्सव का आयोजन गंजपारा स्थित पुरानी गंज मंडी परिसर में किया जाएगा। कलेक्टर अभिजीत सिंह ने तैयारियों का निरीक्षण किया और अधिकारियों को मंच निर्माण, विभागीय स्टॉल, बैठक व्यवस्था, पार्किंग और अन्य सभी व्यवस्थाओं को समय पर और सुव्यवस्थित पूरा करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि राज्योत्सव जिले के गौरव, संस्कृति और जनभागीदारी का प्रतीक है, इसलिए सभी विभाग इसे सफल बनाने में सहयोग करें।

राज्योत्सव में विभिन्न विभाग स्टॉल लगाएंगे, जिनमें आम जनता को शासन की योजनाओं और सेवाओं की जानकारी दी जाएगी। स्वास्थ्य विभाग निःशुल्क जांच शिविर आयोजित करेगा, जिसमें टीबी, सिकलिंग, हीमोग्लोबिन, बीपी, शुगर और नेत्र परीक्षण जैसी जांचें होंगी। इसके साथ ही आयुष्मान और महतारी वंदन कार्ड का पंजीयन भी होगा। बिजली विभाग प्रधानमंत्री सूर्य घर योजना के तहत नागरिकों का पंजीयन करेगा। निरीक्षण के दौरान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक विजय अग्रवाल, एडीएम अभिषेक अग्रवाल, अपर कलेक्टर योगिता देवांगन और अन्य अधिकारी मौजूद रहे।

साथ ही, दुर्ग जिले के ग्रामीण क्षेत्रों में बिजली व्यवस्था मजबूत करने के लिए माटरा में 33/11 केवी नए विद्युत उपकेंद्र का भूमिपूजन किया गया। यह उपकेंद्र 2 करोड़ 38 लाख रुपए की लागत से बनेगा और माटरा, पेण्ड्रीतराई, कोकड़ी, हरदी, गोता, खजरी और ठेंगाभाठ के हजारों उपभोक्ताओं को लाभान्वित करेगा। इसके अलावा बघेरा उपकेंद्र में पावर ट्रांसफार्मर की क्षमता 3.15 एमवीए से बढ़ाकर 5 एमवीए किया गया, जिससे 6500 से अधिक उपभोक्ताओं को लो वोल्टेज और ओवरलोडिंग की समस्या से राहत मिलेगी।

मंत्री गजेंद्र यादव और विधायक दीपेश साहू ने कार्यक्रम में कहा कि यह पहल किसानों और उपभोक्ताओं के लिए समृद्धि का प्रतीक है। उपकेंद्रों के निर्माण और अपग्रेडेशन से क्षेत्र में बिजली आपूर्ति में सुधार होगा और कृषि तथा आम जीवन में सकारात्मक बदलाव आएगा।

Related Articles

Back to top button