StateNewsChhattisgarhछत्तीसगढ़

वार्ड बॉय-आया भर्ती परीक्षा में प्रवेश विवाद: भूरे रंग की टी-शर्ट वालों को रोका, कुछ ने बगैर शर्ट दी परीक्षा

रायपुर। छत्तीसगढ़ स्वास्थ्य विभाग में वार्ड बॉय और वार्ड आया के 100 पदों पर भर्ती परीक्षा रविवार को आयोजित की गई। यह परीक्षा छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मंडल (व्यापमं) द्वारा करवाई गई। बिलासपुर में इसके लिए कुल 54 परीक्षा केंद्र बनाए गए थे, जिनमें सीएमडी कॉलेज का केंद्र प्रमुख था।

परीक्षा केंद्र पर प्रवेश के दौरान सख्त चेकिंग की गई। कोरबा से आए विनय सागर भूरे रंग की हाफ टी-शर्ट पहनकर आए थे, लेकिन उन्हें प्रवेश नहीं दिया गया। इसके बाद उन्होंने शर्ट उतारकर नंगे बदन परीक्षा दी।

इसी तरह एक छात्रा का टी-शर्ट डार्क रंग की थी, इसलिए उसे भी प्रवेश नहीं दिया गया। चूंकि वह शहर से बाहर की थी, छात्रा ने परीक्षा छोड़कर चली गई।

प्रशासन ने बताया कि प्रवेश नियमों के तहत परीक्षा में कुछ रंग और ड्रेस कोड की पाबंदी लागू की गई थी। हालांकि, इसका पालन सख्ती से करने पर कुछ उम्मीदवारों को असुविधा हुई। यह घटना सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बनी है।

इस भर्ती परीक्षा में उपस्थित होने वाले छात्रों के लिए यह नियम अचानक और कड़ा लग रहा था, जिससे कई उम्मीदवारों को मानसिक तनाव भी झेलना पड़ा। अधिकारीयों ने कहा कि परीक्षा का उद्देश्य उम्मीदवारों की योग्यता और चयन प्रक्रिया को पारदर्शी रखना है।

इस घटना ने परीक्षा नियमों में लचीलापन और उम्मीदवारों की सुविधा पर सवाल उठाए हैं। स्वास्थ्य विभाग और व्यापमं ने आगे इस तरह की घटनाओं को रोकने के लिए पूर्व सूचना और स्पष्ट ड्रेस कोड देने की बात कही है।

Related Articles

Back to top button