ChhattisgarhStateNewsछत्तीसगढ़

थप्पड़ का बदला लेने इंजीनियर दोस्त ने की हत्या, शव जलाकर छुपाया

रायपुर। मंदिर हसौद थाना क्षेत्र में मिले जले हुए शव की हत्या की गुत्थी पुलिस ने सुलझा ली है। मृतक की पहचान 17 वर्षीय सिद्धार्थ भतपहरी के रूप में हुई है। पुलिस के अनुसार, उसकी हत्या उसके इंजीनियर दोस्त तरुण शुक्ला ने की, क्योंकि कुछ दिन पहले सिद्धार्थ ने उसे थप्पड़ मार दिया था। पहचान छिपाने के लिए तरुण ने शव पर पेट्रोल डालकर आग लगा दी।

पुलिस ने मामले में तरुण शुक्ला और उसके एक साथी को गिरफ्तार कर लिया है। तीसरे आरोपी की तलाश जारी है। घटना की शुरुआत 2 अक्टूबर की रात 8 बजे हुई, जब सिद्धार्थ और तरुण के बीच विवाद हुआ। इसके बाद तरुण उससे रंजिश रखने लगा।

8 अक्टूबर की शाम तरुण ने दो दोस्तों के साथ मिलकर सिद्धार्थ को शराब पीने के बहाने बुलाया और जिंदल स्टील प्लांट के पीछे जंगल की ओर ले गया। शराब पीते समय पुराना विवाद फिर उभर आया। गुस्से में तरुण ने बीयर की बोतल से सिद्धार्थ के सिर और गले पर कई वार किए। जब वह गिर पड़ा, तो आरोपियों ने पत्थर से उसका सिर कुचला। घटना के तुरंत बाद सिद्धार्थ की मौके पर ही मौत हो गई।

तारीख रात में तरुण ने पेट्रोल पंप से तेल खरीदकर लौटकर शव पर आग लगा दी। अगली सुबह वहां से गुजर रहे राहगीरों ने अधजला शव देखा और पुलिस को सूचना दी।

पुलिस ने फोरेंसिक टीम के माध्यम से मौके से बीयर की बोतल, पत्थर और पेट्रोल का डिब्बा बरामद किया। तकनीकी जांच और मोबाइल लोकेशन के आधार पर सिद्धार्थ को आखिरी बार तरुण के साथ देखा गया था। इसके बाद पुलिस ने तरुण शुक्ला और उसके साथी को गिरफ्तार कर लिया। मंदिर हसौद पुलिस मामले की शेष कार्रवाई और फरार आरोपी की गिरफ्तारी के लिए जुटी हुई है।

Related Articles

Back to top button