ChhattisgarhStateNewsछत्तीसगढ़

धान खरीदी में गड़बड़ी पर कलेक्टर होंगे जिम्मेदार: CM साय ने दिए सख्त निर्देश, कहा – किसानों का हर दाना खरीदेगी सरकार

रायपुर। मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने शुक्रवार को मंत्रालय (महानदी भवन) में कलेक्टर्स कॉन्फ्रेंस की अध्यक्षता की। तीन दिन चलने वाले इस प्रशासनिक समीक्षा कार्यक्रम में सभी कलेक्टर, संभागायुक्त और विभागीय सचिव शामिल हुए। बैठक के पहले दिन मुख्यमंत्री ने धान खरीदी और स्वास्थ्य सेवाओं की तैयारियों की गहन समीक्षा की।

सीएम साय ने कहा कि धान खरीदी में किसी भी तरह की अनियमितता पाई गई तो उसके लिए संबंधित कलेक्टर जिम्मेदार होंगे। उन्होंने साफ निर्देश दिया कि किसानों का एक-एक दाना सरकार खरीदेगी। प्रभारी सचिवों को निर्देश दिया गया कि वे जिलों में खरीदी केंद्रों की कड़ी निगरानी करें, विशेष रूप से अंतरराज्यीय सीमावर्ती क्षेत्रों में।

मुख्यमंत्री ने कहा कि किसान पोर्टल में सभी किसानों का पंजीयन समय पर पूरा किया जाए। नेटवर्क समस्या वाले अंचलों में विशेष शिविर लगाकर पंजीयन कार्य को पूरा करें। धान खरीदी व्यवस्था पूरी तरह पारदर्शी और सुगम हो, इसके लिए इंटीग्रेटेड कमांड एंड कंट्रोल सेंटर के जरिए चौकसी बढ़ाने के निर्देश दिए गए।

बैठक में स्वास्थ्य विभाग की योजनाओं की भी समीक्षा की गई। मुख्यमंत्री ने कहा कि मातृ एवं शिशु मृत्यु दर में कमी लाने के लिए सभी अस्पतालों में प्रसव सुनिश्चित किया जाए। गर्भवती महिलाओं और बच्चों के टीकाकरण सत्र समय पर आयोजित हों और फील्ड वेरिफिकेशन के दौरान पारदर्शिता बनी रहे। उन्होंने एनआरसी सेंटरों के संचालन को प्रभावी बनाने और गैर संचारी रोगों के प्रति वेलनेस सेंटरों से जनजागरूकता अभियान चलाने के निर्देश दिए।

सीएम ने मलेरिया उन्मूलन अभियान पर विशेष फोकस की बात कही और कहा कि बस्तर संभाग के हॉटस्पॉट इलाकों में अभियान चलाकर प्रदेश को मलेरिया मुक्त बनाने की दिशा में ठोस कदम उठाए जाएं।

मुख्यमंत्री ने यह भी कहा कि प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना में कोई भी पात्र किसान वंचित न रहे। उन्होंने कलेक्टरों से तय समय सीमा में सभी पात्र किसानों का पंजीयन और लाभ वितरण पूरा करने के निर्देश दिए।

तीन दिन चलने वाले इस सम्मेलन में दूसरे दिन पुलिस कप्तानों की बैठक और तीसरे दिन गुड गवर्नेंस समिट आयोजित की जाएगी। सरकार का लक्ष्य है कि योजनाओं का जमीनी क्रियान्वयन पारदर्शी हो और जनता को सीधा लाभ मिले।

Related Articles

Back to top button