Chhattisgarh

सुशासन और पारदर्शिता के प्रति प्रतिबद्ध है हमारी सरकार: सीएम साय

रायगढ़। मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने कहा कि राज्य सरकार सुशासन, पारदर्शिता और विकास के संकल्प के साथ आगे बढ़ रही है। भ्रष्टाचार के खिलाफ लगातार कार्रवाई हो रही है और ई-गवर्नेंस से कामकाज में पारदर्शिता आई है। वे शनिवार को लैलूंगा विकासखंड के ग्राम झगरपुर में कोलता समाज द्वारा आयोजित श्री श्री रणेश्वर रामचंडी मंदिर प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव में शामिल हुए।

मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकार बनने के 18 माह के भीतर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अधिकांश गारंटियों को पूरा किया गया है। किसानों को दो वर्षों का बकाया बोनस, 21 क्विंटल प्रति एकड़ धान खरीदी और 3100 रुपए समर्थन मूल्य देकर सरकार ने किसानों का विश्वास जीता है। महतारी वंदन योजना से महिलाओं को 1000 रुपए प्रतिमाह सहायता मिल रही है, जबकि 18 लाख आवास स्वीकृत किए जा चुके हैं।

मुख्यमंत्री ने कहा कि ‘छत्तीसगढ़िया सबले बढ़िया’ केवल नारा नहीं, बल्कि सरकार की कार्यसंस्कृति है। प्रधानमंत्री मोदी द्वारा शुरू की गई 35,440 करोड़ की योजनाएं प्रधानमंत्री धन-धान्य कृषि योजना और दलहन आत्मनिर्भरता मिशन कृषि क्षेत्र को नई दिशा देंगी।

मुख्यमंत्री साय ने झगरपुर में 63 करोड़ रुपए से अधिक के विकास कार्यों की घोषणाएं कीं, जिनमें 50 करोड़ रुपए की लागत से कुंजारा–तोलगे–मिलूपारा मार्ग, 10 करोड़ की खारुन नदी पुलिया और 2.5 करोड़ रुपए की लागत से स्टॉप डैम निर्माण शामिल है। उन्होंने कहा कि जनसहयोग और पारदर्शी प्रशासन से छत्तीसगढ़ विकास के नए अध्याय लिख रहा है। कार्यक्रम में वित्त मंत्री ओ.पी. चौधरी, सांसद राधेश्याम राठिया, पूर्व विधायक सत्यानंद राठिया सहित अनेक जनप्रतिनिधि मौजूद रहे।

Related Articles

Back to top button