देश - विदेशStateNews

हरियाणा IPS सुसाइड केस में DGP पर 7 बड़े आरोप: IAS पत्नी ने दर्ज कराई शिकायत, FIR और गिरफ्तारी की मांग

हरियाणा। हरियाणा के वरिष्ठ IPS अधिकारी वाई पूरण कुमार के सुसाइड मामले में उनकी IAS पत्नी अमनीत पी. कुमार ने चंडीगढ़ सेक्टर-11 थाने में चार पेज की शिकायत दर्ज करवाई। शिकायत में उन्होंने DGP शत्रुजीत कपूर और रोहतक के SP बिजेंद्र बिजारणिया के खिलाफ FIR दर्ज करने और तत्काल गिरफ्तारी की मांग की है।

शिकायत में अमनीत ने आरोप लगाया कि उनके पति को सुसाइड के लिए मजबूर किया गया, उन्हें सार्वजनिक रूप से प्रताड़ित और अपमानित किया गया और साजिश रचकर झूठे मामलों में फंसाया गया। उन्होंने कहा कि DGP और SP अपने प्रभाव का इस्तेमाल कर सबूत मिटाने और जांच को प्रभावित करने की कोशिश कर सकते हैं।

अमनीत ने बताया कि उनके पति ने जाति-आधारित भेदभाव और SC होने के कारण गालियों का सामना किया। उनके अनुसार, सुसाइड नोट में उनके पति ने इन उत्पीड़नों और अपमान का पूरा विवरण लिखा है। शिकायत में कहा गया कि DGP और SP ने योजनाबद्ध तरीके से उनके पति के खिलाफ झूठे सबूत और केस तैयार किए थे।

शिकायत में यह भी उल्लेख है कि IPS के पति ने सुसाइड नोट में उन अधिकारियों के नाम उजागर किए जिन्होंने उन्हें मानसिक और प्रशासनिक रूप से प्रताड़ित किया। अमनीत ने कहा कि यह कोई साधारण आत्महत्या का मामला नहीं है, बल्कि अनुसूचित जाति से संबंधित अधिकारी के खिलाफ सिस्टमेटिक उत्पीड़न का परिणाम है।

अमनीत ने पुलिस से आग्रह किया है कि FIR दर्ज कर आरोपियों को तुरंत गिरफ्तार किया जाए। उन्होंने चेतावनी दी कि यदि तुरंत कार्रवाई नहीं हुई, तो आरोपी जांच को प्रभावित कर सबूतों को मिटा सकते हैं।

शिकायत में यह भी बताया गया कि लैपटॉप में उनके पति का सुसाइड नोट मौजूद है, जिसमें पूरे घटनाक्रम और आरोपों का विस्तृत विवरण है। IAS अमनीत ने न्याय की गुहार लगाई है ताकि उनके पति के सम्मान और परिवार के बच्चों के अधिकार की रक्षा हो सके।

Related Articles

Back to top button