StateNewsदेश - विदेश

ब्रिटिश पीएम स्टार्मर आज मोदी से मुलाकात करेंगे, फ्री ट्रेड एग्रीमेंट और फिनटेक पर चर्चा

नई दिल्ली। ब्रिटिश प्रधानमंत्री कीर स्टार्मर अपने दो दिवसीय भारत दौरे के अंतिम दिन आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से सुबह करीब 10 बजे मिलेंगे। दोनों नेता फ्री ट्रेड एग्रीमेंट (FTA) जल्द लागू करने पर चर्चा करेंगे। इसके अलावा व्यापार, सुरक्षा, तकनीक और शिक्षा जैसे महत्वपूर्ण मुद्दों पर भी बातचीत होगी। भारत-ब्रिटेन के रिश्तों को मजबूत करने के लिए ‘विजन 2030’ के तहत रणनीतियों पर जोर दिया जाएगा।

मोदी-स्टार्मर की बैठक के बाद दोनों जियो वर्ल्ड सेंटर जाएंगे, जहां वे ग्लोबल फिनटेक फेस्ट 2025 में हिस्सा लेंगे। यह दुनिया का सबसे बड़ा फिनटेक इवेंट है, जिसमें फिनटेक कंपनियां, बैंकर्स, इनोवेटर्स और नीति निर्माता शामिल होंगे। बैठक में डिजिटल पेमेंट, तकनीक और भविष्य के व्यापार पर भी चर्चा होगी।

स्टार्मर के भारत दौरे के पहले दिन उन्होंने यशराज स्टूडियो का दौरा किया और बॉलीवुड अभिनेत्री रानी मुखर्जी व CEO अक्षय विधानी के साथ फिल्म देखी। इसके अलावा उन्होंने टेक्निकल कामकाज का निरीक्षण किया और मशहूर फुटबॉलर माइकल ओवेन के साथ बच्चों के लिए फुटबॉल इवेंट में हिस्सा लिया। मुंबई में उन्होंने ब्रिटिश डिप्टी हाई कमिश्नर और ब्रिटिश हाई कमिश्नर से भी बातचीत की और दोस्ती बढ़ाने वाले एक खास समारोह में शामिल हुए।

मोदी-स्टार्मर मुलाकात में चार प्रमुख क्षेत्र चर्चा का केंद्र होंगे—व्यापार और निवेश, तकनीक और इनोवेशन (फिनटेक, AI, क्वांटम कंप्यूटिंग, साइबर सुरक्षा), डिफेंस और सिक्योरिटी, और जलवायु, ऊर्जा, स्वास्थ्य, शिक्षा व आपसी रिश्ते।

जुलाई 2025 में भारत और ब्रिटेन ने FTA पर दस्तखत किए थे, जिसका उद्देश्य 2030 तक आपसी व्यापार को दोगुना कर 120 अरब डॉलर तक पहुंचाना है। इस समझौते से भारतीय उत्पादों जैसे कपड़े, चमड़ा और कृषि उत्पादों को ब्रिटेन में बेचना आसान होगा। स्टार्मर का दौरा दोनों देशों के वाणिज्यिक और रणनीतिक संबंधों को और मजबूत करने के लिए महत्वपूर्ण माना जा रहा है।

Related Articles

Back to top button