ChhattisgarhStateNewsछत्तीसगढ़

स्वच्छता दीदियों के जाम में स्कूटी सवार महिला घायल, हाईवा चालक गिरफ्तार

रायपुर। राजधानी के मुख्य हाइवे पर स्वच्छता दीदियों ने सड़क जाम कर दिया, जिससे दोनों तरफ वाहनों की लंबी कतार लग गई। प्रदर्शन के दौरान सत्ता पक्ष और विपक्ष के प्रतिनिधियों के बीच तीखी नोकझोंक भी देखने को मिली।

घटनास्थल पर अचानक हादसा भी हो गया। एक स्कूटी सवार महिला हाइवे पर पहुंची तो उसे एक हाईवा ने अपनी चपेट में ले लिया। महिला का बायां पैर गंभीर रूप से कुचला गया।

गंभीर रूप से घायल महिला को तुरंत मौके पर मौजूद पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों, साथ ही सीएमओ नपा लवकेश पैकरा की देखरेख में प्राथमिक उपचार के बाद रायपुर रेफर किया गया। हादसे के बाद हाईवा चालक को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस और प्रशासन ने वाहनों के अवरुद्ध मार्ग को जल्दी खोलने और जाम को नियंत्रित करने के लिए कार्रवाई शुरू कर दी है।

Related Articles

Back to top button