StateNewsदेश - विदेश

गाजियाबाद में 93वां वायुसेना दिवस: हिंडन एयरबेस पर शौर्य प्रदर्शन, मिग-21 को विदाई

गाजियाबाद। भारतीय वायुसेना का 93वां वायुसेना दिवस हिंडन एयरफोर्स स्टेशन, गाजियाबाद में बड़े उत्साह और शौर्य के साथ मनाया जा रहा है। इस वर्ष का थीम है ‘भारतीय वायु सेना- सक्षम, सशक्त, आत्मनिर्भर’, और यह वायुसेना दिवस ऑपरेशन सिंदूर के वीर योद्धाओं को समर्पित है। समारोह में कुल 97 वीरता पुरस्कार वितरित किए गए।

मुख्य परेड का निरीक्षण वायुसेना प्रमुख एयर चीफ मार्शल एपी सिंह ने किया। इसके अलावा चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ जनरल अनिल चौहान, सेना प्रमुख जनरल उपेंद्र द्विवेदी और नौसेना प्रमुख एडमिरल दिनेश त्रिपाठी भी हिंडन एयर बेस पहुंचे। परेड के दौरान वायु योद्धाओं ने मार्च पास्ट किया और विमान से तिरंगा लहराया गया।

इस अवसर पर रडार सिस्टम का प्रदर्शन भी किया गया, जिसने ऑपरेशन सिंदूर में दुश्मन एयरक्राफ्ट की एंट्री को रोका था। विशेष आकर्षण रहा मिग-21 का विदाई प्रदर्शन। छह दशक से अधिक सेवा देने के बाद मिग-21 को अब केंद्रीय डिस्प्ले और विंटेज विमान के रूप में प्रदर्शित किया गया। 26 सितंबर 2025 को चंडीगढ़ एयर बेस में अंतिम सलामी दी गई थी।

भारत की वायु सेना दुनिया में चौथी सबसे बड़ी वायु सेना है। IAF के पास 1,700 से अधिक एयरक्राफ्ट और 1,40,000 से ज्यादा कर्मी हैं। प्रमुख एडवांस्ड फाइटर जेट्स में सुखोई Su-30MKI शामिल है। इसके अलावा गरुड कमांडो फोर्स काउंटर टेररिज्म, कॉम्बैट सर्च एंड रेस्क्यू और होस्टेज रेस्क्यू जैसी मिशन्स के लिए तैयार है।

इस साल वायुसेना दिवस का आयोजन गाजियाबाद में तीन साल बाद किया गया। सुरक्षा कारणों और रनवे को देखते हुए हिंडन एयरपोर्ट से अलग-अलग शहरों की उड़ानें दो दिन तक रद्द की गई हैं। समारोह राज्य और देशवासियों के लिए साहस, शौर्य और वायु सेना की शक्ति का प्रतीक बनकर रहा।

Related Articles

Back to top button