ChhattisgarhStateNewsछत्तीसगढ़

अमित शाह 4 अक्टूबर को छत्तीसगढ़ प्रवास पर: बस्तर दशहरा में शामिल होंगे और नक्सल उन्मूलन की समीक्षा करेंगे

रायपुर। केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह 4 अक्टूबर को छत्तीसगढ़ के दौरे पर रहेंगे। उनके आगमन को लेकर प्रदेश बीजेपी के नेताओं ने तैयारियां तेज कर दी हैं। इस दौरान वे बस्तर क्षेत्र में आयोजित होने वाले विश्व प्रसिद्ध बस्तर दशहरा महोत्सव में शामिल होंगे। माना जा रहा है कि इस दौरे से महोत्सव को राष्ट्रीय पहचान दिलाने में मदद मिलेगी।

बस्तर दशहरा समिति के प्रतिनिधिमंडल ने नई दिल्ली में अमित शाह से मुलाकात की और उन्हें महोत्सव के तहत आयोजित मुरिया दरबार में शामिल होने का औपचारिक निमंत्रण दिया। प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व बस्तर सांसद एवं दशहरा समिति के अध्यक्ष महेश कश्यप ने किया। इस अवसर पर समिति ने गृहमंत्री को मां दंतेश्वरी की पवित्र तस्वीर भी भेंट की। अमित शाह ने निमंत्रण स्वीकार करते हुए बस्तर दशहरे की परंपराओं की सराहना की और सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा कि बस्तर अब नक्सलवाद से मुक्त होकर शांति और विकास की ओर बढ़ रहा है।

इस वर्ष मुरिया दरबार 4 अक्टूबर को जगदलपुर के सिरहासार भवन में आयोजित होगा। आदिवासी समुदाय अपनी समस्याएं और सुझाव सीधे प्रशासन के सामने रखेंगे। अमित शाह इस दौरान आदिवासी प्रतिनिधियों से संवाद करेंगे और मिशन 2026 के तहत नक्सल उन्मूलन की प्रगति की समीक्षा भी करेंगे। स्वदेशी मेला में स्थानीय हस्तशिल्प और सांस्कृतिक प्रदर्शनों को राष्ट्रीय मंच मिलेगा। बैठक में मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय और गृहमंत्री भी शामिल रहेंगे।

सांसद महेश कश्यप ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को भी आमंत्रित किया है। बस्तर दशहरा में रावण दहन नहीं होता, बल्कि मां दंतेश्वरी की पूजा के साथ यह महोत्सव आदिवासी परंपराओं की अनूठी झलक प्रस्तुत करता है। इस ऐतिहासिक अवसर से बस्तर की संस्कृति को राष्ट्रीय स्तर पर सम्मान मिलने की उम्मीद है।

Related Articles

Back to top button