StateNewsदेश - विदेश

देश में दिसंबर तक जारी रहेगी बारिश, कई राज्यों में अलर्ट

नई दिल्ली। भारतीय मौसम विभाग (IMD) ने अनुमान जताया है कि देश के कई हिस्सों में दिसंबर तक बारिश का सिलसिला जारी रहेगा। छत्तीसगढ़ में बुधवार को बारिश और बिजली गिरने से चार लोगों की मौत हो गई। गरियाबंद जिले में दो महिलाओं और रायगढ़ में दो युवकों की जान चली गई। विभाग ने राज्य के 28 जिलों में अगले तीन दिन तक तेज बारिश का अलर्ट जारी किया है।

उत्तर प्रदेश के 36 जिलों में भी बारिश का अलर्ट दिया गया है। जालौन में बारिश और बिजली गिरने से 100 साल पुराना शिव मंदिर ढह गया। वहीं, आकाशीय बिजली की चपेट में आने से 55 वर्षीय किसान की मौत हो गई। बिहार के 18 जिलों में बुधवार को तेज बारिश दर्ज की गई। बक्सर में बिजली गिरने से एक व्यक्ति की मौत हो गई। लगातार बारिश से सुपौल और खगड़िया में सड़कों पर पानी भर गया है। नालंदा में पंडालों की व्यवस्था बिगड़ गई। यहां 24 जिलों के लिए अलर्ट जारी किया गया है।

मध्य प्रदेश में अगले चार दिनों तक हल्की बारिश का अनुमान है। पन्ना में पेड़ के नीचे बारिश से बच रहे एक व्यक्ति पर बिजली गिरने से मौत हो गई। राजस्थान में भी बारिश का असर दिखा। जयपुर और नागौर सहित कई जिलों में पानी गिरा। नागौर में बारिश के पानी में फैले करंट से एक बुजुर्ग महिला की मौत हो गई। धौलपुर में बिजली गिरने से दो युवक झुलस गए। वहीं, कोटा में बारिश के बावजूद दुनिया का सबसे ऊंचा वाटरप्रूफ रावण का पुतला (221 फीट) मजबूती से खड़ा रहा।

Related Articles

Back to top button