कल से भारी बारिश की चेतावनी, 5 जिलों में यलो अलर्ट जारी

रायपुर। बंगाल की खाड़ी में बने लो प्रेशर एरिया का असर छत्तीसगढ़ में कल यानी 30 सितंबर से दिखेगा। मौसम विभाग ने राज्य में तेज बारिश की संभावना जताई है। इसके चलते जांजगीर-चांपा, बालोद, बस्तर, गरियाबंद और रायगढ़ जिले के लिए यलो अलर्ट जारी किया गया है। अलर्ट में कहा गया है कि गरज-चमक के साथ बारिश होगी, आंधी चल सकती है और बिजली गिरने की भी आशंका है। वहीं, बाकी जिलों में मौसम सामान्य रहने की उम्मीद जताई गई है।
पिछले 24 घंटों में प्रदेश के कई हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश दर्ज की गई। सबसे ज्यादा वर्षा देवभोग में 30 मिमी दर्ज की गई। वहीं, औसत वर्षा की बात करें तो इस सीजन में अब तक प्रदेश में 1163.8 मिमी बारिश हो चुकी है। बलरामपुर जिले में 1517 मिमी बारिश हुई है, जो सामान्य से 52% अधिक है। इसके विपरीत बेमेतरा जिले में सिर्फ 519.1 मिमी पानी बरसा है, जो सामान्य से 50% कम है।
मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार, मानसून की वापसी फिलहाल टल गई है। दक्षिण ओडिशा और उससे लगे छत्तीसगढ़ क्षेत्र में बना सिस्टम अगले 24 घंटों में कमजोर होकर लो प्रेशर एरिया में बदल सकता है। इससे बारिश का दौर एक-दो दिन और जारी रहने की संभावना है।
विशेषज्ञों ने लोगों को सलाह दी है कि गरज-चमक के दौरान खुले मैदान या पेड़ के नीचे न खड़े हों। खेतों में काम करने वाले किसान और ग्रामीण सतर्क रहें। बिजली गिरने के समय मोबाइल फोन का इस्तेमाल और ऊंची जगह पर खड़ा होना खतरनाक हो सकता है। मौसम विभाग का मानना है कि समय रहते सावधानी बरतने से जान-माल की हानि को रोका जा सकता है।