विजय के घर को बम से उड़ाने की धमकी, करूर रैली में 41 मौतें; TVK ने CBI जांच की मांग की,

आज हाईकोर्ट में सुनवाई
चेन्नई। तमिल सिनेमा के एक्टर और नेता विजय के नीलांकरई स्थित घर को बम से उड़ाने की धमकी मिली है। रविवार रात चेन्नई पुलिस को कॉल कर सूचित किया गया कि घर में बम रखा गया है। पुलिस ने तुरंत सुरक्षा बढ़ाई और बम स्क्वॉड ने तलाशी ली, हालांकि अब तक कोई विस्फोटक नहीं मिला।
इस बीच, विजय की करूर चुनावी रैली में हुई भगदड़ में 41 लोगों की मौत हो गई। इसमें 18 महिलाएं, 13 पुरुष और 10 बच्चे शामिल हैं। 95 लोग घायल हुए हैं, जिनमें 51 को ICU में भर्ती कराया गया है। रैली में 10 हजार लोगों की अनुमति थी, लेकिन 30 हजार से अधिक लोग जमा हो गए, जिससे भगदड़ मच गई।
विजय की पार्टी तमिलगा वेत्री कझगम (TVK) ने इस घटना को साजिश करार देते हुए मद्रास हाईकोर्ट में याचिका दायर की है। आज दोपहर 2.15 बजे सुनवाई हो सकती है। TVK के वकील अरिवझगन ने कहा कि स्थानीय लोगों और CCTV फुटेज से स्पष्ट है कि यह DMK के कुछ नेताओं की साजिश हो सकती है। उन्होंने CBI या SIT से जांच की मांग की है।
मुख्यमंत्री एम.के. स्टालिन ने इस हादसे की जांच के लिए जस्टिस अरुणा जगदीसन की अध्यक्षता में आयोग का गठन किया। मृतकों के परिवारों को 10‑10 लाख रुपए और घायलों को 1‑1 लाख रुपए मुआवजा देने की घोषणा की गई।
भगदड़ के प्रमुख कारणों में विजय की छह घंटे की देरी, भारी भीड़, सुरक्षा इंतजामों का अभाव और प्रशासन की अनदेखी शामिल हैं। हादसे के बाद मुख्यमंत्री स्टालिन खुद करूर पहुंचे और मृतकों को श्रद्धांजलि दी।