जीएसटी रिफॉर्म्स से आर्थिक क्षेत्र में हुए ऐतिहासिक बदलाव : सीएम साय

रायपुर। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने रविवार को राजधानी रायपुर के मेडिकल कॉलेज सभागार में आयोजित जीएसटी 2.0 रिफॉर्म्स “धन्यवाद मोदी जी” कार्यक्रम में शिरकत की। उन्होंने कहा कि जीएसटी सुधारों से देश की अर्थव्यवस्था में ऐतिहासिक बदलाव आए हैं। दरों में कटौती से 140 करोड़ नागरिकों को राहत मिली है और आमजन के जीवन स्तर में सुधार हुआ है।
मुख्यमंत्री साय ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में लिए गए साहसिक फैसलों ने असंभव को संभव बनाया है। जीएसटी सुधार उसी कड़ी का हिस्सा हैं। उन्होंने बताया कि वे स्वयं बाजार और मार्ट में जाकर लोगों से सुधारों का लाभ जान रहे हैं। गृहणियों ने उन्हें बताया कि किचन का बजट कम हुआ है, वहीं किसानों ने कहा कि ट्रैक्टरों के दाम 65 हजार से 1 लाख तक घटे हैं।
उन्होंने कहा कि व्यापारियों और निवेशकों की भूमिका विकसित छत्तीसगढ़ के निर्माण में अहम है। नई औद्योगिक नीति को व्यापक सराहना मिल रही है। हाल ही में जापान और कोरिया में आयोजित इन्वेस्टर कनेक्ट कार्यक्रम में एशिया के कई निवेशकों ने छत्तीसगढ़ में निवेश की रुचि दिखाई, जिससे बड़े पैमाने पर रोजगार सृजित होंगे।
इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने छत्तीसगढ़ के पद्मश्री सम्मानित विभूतियों और राष्ट्रीय खिलाड़ियों को सम्मानित किया। इनमें जॉन मार्टिन नेल्सन, डॉ. राधेश्याम बारले, फुलबासन बाई यादव, शमशाद बेगम, डॉ. भारती बंधु, सबा अंजुम और राजेश चौहान समेत कई हस्तियां शामिल थीं।
कार्यक्रम में सांसद बृजमोहन अग्रवाल, रूपकुमारी चौधरी, विधायक और उद्योग जगत के प्रतिनिधि भी उपस्थित रहे। सांसद अग्रवाल ने कहा कि मोदी सरकार के जीएसटी सुधार न भूतो न भविष्यति हैं, जिन्होंने आम आदमी को सशक्त और देश की अर्थव्यवस्था को मजबूत किया है।