ChhattisgarhStateNewsछत्तीसगढ़

रायगढ़ के जंगल में जन्मा बेबी एलिफेंट: 2 महीने में 3 शावक, 47 हाथियों का दल छाल रेंज में विचरण

रायगढ़। छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले में खरसिया रेंज के जंगल में एक मादा हाथी ने नया शावक जन्म लिया है। ग्रामीणों ने शावक के जन्म का प्रमाण हाथियों के पैरों के निशान देखकर वन विभाग को सूचना दी। रायगढ़ वन मंडल के अनुसार, यह जिले में पिछले दो महीनों में जन्मा तीसरा हाथी शावक है।

दो महीने में जिले में तीन हाथियों के शावक जन्म लेने की जानकारी मिली है। धरमजयगढ़ वनमंडल के बाकारूमा रेंज के धवराभांठा बीट में 20 अगस्त को मादा हाथी ने शावक को जन्म दिया था। वहीं, गणेश चतुर्थी के अवसर पर 2 सितंबर को घरघोड़ा परिक्षेत्र में एक अन्य मादा हाथी ने शावक को जन्म दिया। अब खरसिया रेंज में बेबी एलिफेंट जन्म लेने के बाद हाथियों का दल छाल रेंज के बंगरसुता इलाके की ओर चला गया।

वन विभाग के अनुसार, इस समय 47 हाथियों का दल जंगल में विचरण कर रहा था। इसी दल में से एक मादा हाथी ने शावक को जन्म दिया। जन्म के बाद दल छाल रेंज की ओर बढ़ गया, जहां हाथी मित्र दल के सदस्य लगातार उसकी निगरानी कर रहे हैं।

खरसिया रेंजर लीला पटेल ने बताया कि शावक का जन्म जोबी परिसर में हुआ। हाथियों का दल पास के छाल रेंज की ओर जाने के कारण स्थानीय लोगों और वन कर्मियों को सतर्क रहने की सलाह दी गई है। विभाग ने हाथियों की मूवमेंट पर लगातार नजर रखने के लिए छाल रेंज में टीम तैनात की है।

Related Articles

Back to top button