ChhattisgarhStateNewsछत्तीसगढ़

छत्तीसगढ़ में 15 जिलों में यलो अलर्ट: बलरामपुर में सबसे ज्यादा बारिश, रायपुर में तेज धूप, दुर्ग-बिलासपुर में बिजली गिरने का खतरा

रायपुर। छत्तीसगढ़ में रविवार को 15 जिलों में बारिश का यलो अलर्ट जारी किया गया है। अलर्ट वाले जिलों में रायपुर, बिलासपुर, दुर्ग, राजनांदगांव, मुंगेली, कबीरधाम, गौरेला-पेंड्रा-मरवाही शामिल हैं। इसके अलावा बलौदाबाजार, बेमेतरा, खैरागढ़-छुईखदान-गंडई, धमतरी, महासमुंद, बालोद, गरियाबंद और मोहला-मानपुर-अंबागढ़ चौकी में भी चेतावनी दी गई है। इन जिलों में गरज-चमक के साथ बिजली गिरने और तेज आंधी चलने की आशंका है।

पिछले 24 घंटों में दुर्ग और बस्तर संभाग के कई जिलों में तेज बारिश हुई। राजधानी रायपुर में अधिकतम तापमान 31 डिग्री और न्यूनतम 23.9 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो सामान्य से कम रहा। रविवार सुबह रायपुर में बादल छाए रहे, लेकिन बाद में धूप निकल आई। मौसम विभाग ने 30 सितंबर से प्रदेश में बारिश की गतिविधियों में बढ़ोतरी होने की संभावना जताई है।

पिछले 24 घंटों में बारिश के आंकड़े बताते हैं कि राजनांदगांव, बड़ेबचेली और छोटेडोंगर में 80 मिमी, डौंडीलोहारा, दुर्गकोंदल, अंबागढ़ चौकी, अर्जुंदा और तोंगपाल में 70 मिमी, कोंडागांव, डौंडी, माकड़ी, छिंदगढ़ और कुमरदा में 60 मिमी, जबकि पिथौरा, कांकेर, फरसगांव, धनोरा, खडगांव, मानपुर, औंधी, गुंडरदेही, छुरिया और दंतेवाड़ा में 50 मिमी बारिश दर्ज की गई।

प्रदेश में अब तक कुल औसत बारिश 1154 मिमी हुई है। बलरामपुर जिले में 1512.9 मिमी बारिश हुई है, जो सामान्य से 53% अधिक है, जबकि बेमेतरा में 516 मिमी पानी बरसा, जो सामान्य से 50% कम है। अन्य जिलों जैसे बस्तर, राजनांदगांव और रायगढ़ में वर्षा सामान्य के आसपास रही। मौसम विभाग के अनुसार, मानसून की वापसी रेखा गुजरात से उत्तर प्रदेश होते हुए उत्तर भारत तक सक्रिय है। दक्षिण ओडिशा और छत्तीसगढ़ के कुछ हिस्सों में बना दबाव अगले 24 घंटों में कमजोर होकर निम्न दबाव क्षेत्र में बदल सकता है।

Related Articles

Back to top button