ChhattisgarhStateNewsछत्तीसगढ़

व्हाट्सएप ग्रुप में दुर्गा माता पर आपत्तिजनक टिप्पणी, सर्वहिंदु समाज ने जताई आपत्ति, थाने में शिकायत

सक्ति। नवरात्रि के पावन अवसर पर दुर्गा माता की आराधना पूरे श्रद्धाभाव के साथ की जा रही है। इसी बीच डभरा थाना क्षेत्र के खारकेना गांव के एक व्हाट्सएप ग्रुप में देवी दुर्गा के बारे में अशोभनीय और आपत्तिजनक टिप्पणी किए जाने से विवाद खड़ा हो गया। इस घटना से हिंदू समाज के लोग आहत हुए और उन्होंने कड़ी आपत्ति जताते हुए संबंधित व्यक्ति के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।

जानकारी के अनुसार, व्हाट्सएप ग्रुप में एक युवक ने देवी दुर्गा पर गलत बातें प्रसारित की थीं। मामला सामने आने के बाद सर्वहिंदु समाज और हिंदूवादी संगठनों ने बैठक कर विरोध दर्ज कराया। इसके बाद बड़ी संख्या में लोग थाना डभरा पहुंचे और लिखित आवेदन देकर दोषी के खिलाफ कठोर कार्रवाई की मांग की।

बढ़ते विवाद को देखते हुए टिप्पणी करने वाले युवक ने सार्वजनिक रूप से माफी मांग ली है। बावजूद इसके हिंदू संगठनों का कहना है कि ऐसे मामलों में केवल माफी से काम नहीं चलेगा। उन्होंने मांग की है कि टिप्पणी करने वाले व्यक्ति के साथ-साथ इस संदेश का समर्थन करने और आगे प्रसारित करने वालों पर भी कानूनी कार्रवाई होनी चाहिए।

संगठनों का कहना है कि नवरात्र जैसे पावन पर्व में इस तरह की टिप्पणी धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने वाली है और समाज में विद्वेष फैलाने का कारण बन सकती है। फिलहाल पुलिस ने आवेदन प्राप्त कर लिया है और मामले की जांच की बात कही है। अब देखना होगा कि आगे इस पर क्या कार्रवाई होती है।

Related Articles

Back to top button