छत्तीसगढ़ में रातभर बारिश, 18 जिलों में यलो अलर्ट: बिलासपुर में बिजली गिरने से 1 की मौत

रायपुर। छत्तीसगढ़ में रातभर हुई बारिश के बाद आज 18 जिलों में यलो अलर्ट जारी किया गया है। राजधानी रायपुर में रातभर बारिश हुई और सुबह से रुक-रुक कर बौछारें पड़ रही हैं। मौसम विभाग के अनुसार, बंगाल की खाड़ी में बने एटमॉस्फेरिक सर्कुलेशन के कारण अगले दो दिन तक यही मौसम बने रहने की संभावना है।
यलो अलर्ट वाले जिलों में रायपुर, सरगुजा, कोरबा, धमतरी, कोंडागांव, गरियाबंद, बीजापुर, बस्तर और जीपीएम शामिल हैं। इन जिलों में गरज-चमक के साथ बिजली गिरने और तेज आंधी चलने की संभावना है।
इसी बीच, बिलासपुर के तखतपुर क्षेत्र में बिजली गिरने से एक परिवार के तीन लोग प्रभावित हुए। इस हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई जबकि दो झुलस गए। घायलों को बेहतर इलाज के लिए सिम्स अस्पताल रेफर किया गया है और उनकी हालत गंभीर बताई जा रही है।
मौसम विभाग के आंकड़ों के अनुसार, प्रदेश में अब तक कुल 1133.5 मिमी बारिश दर्ज की गई है। जिलेवार आंकड़ों में बलरामपुर में सबसे ज्यादा 1499.2 मिमी और बेमेतरा में सबसे कम 512 मिमी बारिश हुई। बेमेतरा की बारिश सामान्य से 50% कम रही, जबकि बलरामपुर में वर्षा सामान्य से 52% ज्यादा रही। अन्य जिलों जैसे बस्तर, राजनांदगांव और रायगढ़ में वर्षा सामान्य के करीब रही।
मौसम विभाग ने कहा है कि बिजली गिरने के पीछे गर्जा-चमक और आंधी मुख्य कारण हैं। यलो अलर्ट के दौरान लोगों को सावधानी बरतने और खुले स्थानों पर न रहने की सलाह दी गई है।
प्रदेशवासियों को अगले दो दिन तक इसी तरह की बारिश और अस्थिर मौसम की संभावना है। प्रशासन ने प्रभावित क्षेत्रों में सुरक्षा इंतजाम कड़े कर दिए हैं और बिजली गिरने जैसी घटनाओं से बचाव के लिए सतर्क रहने का निर्देश दिया है।