छत्तीसगढ़ChhattisgarhStateNews

GST 2.0 का फायदा गिनाने सीएम सड़कों पर: MG रोड में कारोबारियों-खरीददारों से की बात, दुर्गा पंडाल में मत्था टेका

रायपुर। जीएसटी दरों में कटौती के बाद प्रदेशभर में भारतीय जनता पार्टी ने इसे बड़े प्रचार अभियान के रूप में शुरू किया है। दैनिक जरूरत की 90 प्रतिशत से अधिक वस्तुएं सस्ती होने के कारण बाजारों में उत्साह का माहौल है।

इस कड़ी में मंगलवार (23 सितंबर) को मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय खुद रायपुर के एमजी रोड पहुंचे। शारदा चौक से गुरुनानक चौक तक उन्होंने दुकानदारों से मुलाकात की और कारोबार की स्थिति का जायजा लिया। सबसे पहले जयस्तंभ चौक पहुंचे, वहां से शारदा चौक होते हुए मातारानी के पंडाल में माथा टेका और आशीर्वाद लिया। इसके बाद साइकिल, इलेक्ट्रॉनिक्स और घरेलू सामग्री की दुकानों का भ्रमण किया।

दुकानदारों से बातचीत में सीएम ने जीएसटी घटने के बाद बिक्री और ग्राहकी पर असर पूछा। दुकानों पर ‘बचत उत्सव’ का स्टीकर भी लगाया गया। इलेक्ट्रॉनिक्स स्टोर पर खरीदारी करने आई ऋचा ठाकुर ने बताया कि 5 एसी खरीदने पर उन्हें पहले की तुलना में 25 हजार रुपए की बचत हुई।

कारोबारी भी खुश हैं। एमएस ट्रेडर्स के मोहन नेभानी ने कहा कि ग्राहकी बढ़ रही है और हर सामान पर 1,000 से 2,000 रुपए तक की सीधी राहत मिल रही है। वहीं वंदना इस्पात के सुभाष अग्रवाल ने कहा कि स्टील-कोयले पर सेस खत्म होने से लागत प्रति टन 600 रुपए घट जाएगी, जिससे बाजार में कीमतें कम होंगी और ग्राहकों को सीधा लाभ मिलेगा।

इस अवसर पर कैबिनेट मंत्री केदार कश्यप, विधायक सुनील सोनी, पुरंदर मिश्रा, मोती लाल साहू, नान के अध्यक्ष संजय श्रीवास्तव सहित अन्य स्थानीय जनप्रतिनिधि और व्यापारी संगठन उपस्थित थे। सीएम साय ने मीडिया से कहा कि नवरात्रि से जीएसटी 2.0 लागू है और यह बचत उत्सव मनाया जा रहा है। दैनिक उपयोग की चीजों की कीमत में भारी कमी आई है। बाजार में जाकर कारोबारी और नागरिकों से चर्चा कर उनका सम्मान किया गया।

Related Articles

Back to top button