ChhattisgarhStateNewsछत्तीसगढ़

अंबेडकर अस्पताल में बड़ा कारनामा: 100% ब्लॉक नसों की सफल एंजियोप्लास्टी, मरीज को मिली नई जिंदगी

रायपुर। पं. जवाहरलाल नेहरू चिकित्सा महाविद्यालय और डॉ. भीमराव अंबेडकर स्मृति चिकित्सालय स्थित एडवांस कार्डियक इंस्टीट्यूट (एसीआई) ने एक बार फिर जटिल हृदय रोग के मरीज को नई जिंदगी दी है। मध्यप्रदेश निवासी 60 वर्षीय मरीज की चारों नसें 100% ब्लॉक हो चुकी थीं। कई बड़े प्राइवेट अस्पतालों ने इलाज करने से मना कर दिया था, लेकिन एसीआई के डॉक्टरों ने सफल एंजियोप्लास्टी कर मरीज को जीवनदान दिया।

परिजनों के अनुसार, मरीज लंबे समय से दवाइयों पर निर्भर थे। निराशा के बीच उन्हें एसीआई में पहले हुई सफल सर्जरी की जानकारी मिली और वे रायपुर पहुंचे। मरीज ने भावुक होकर कहा, कि“जब बड़े अस्पतालों ने हाथ खड़े कर दिए थे, तब एसीआई पर भरोसा कर आया। यहां के डॉक्टरों ने मुझे नया जीवन दिया।”

कार्डियोलॉजी विभागाध्यक्ष डॉ. स्मित श्रीवास्तव के नेतृत्व में टीम ने राइट फीमोरल एंजियोप्लास्टी कर ब्लॉक नसों को खोला। सौभाग्य से सामान्य एंजियोप्लास्टी से ही बेहतरीन परिणाम मिले और लेजर तकनीक की जरूरत नहीं पड़ी। मरीज की हालत अब स्थिर है और वे जल्द डिस्चार्ज होंगे।

डॉ. श्रीवास्तव ने बताया कि पांच साल पहले भी मध्यप्रदेश से आए एक मरीज की जटिल लेजर एंजियोप्लास्टी सफल हुई थी। एसीआई लगातार ऐसे मामलों में उम्मीद की किरण बन रहा है। संस्थान के डीन डॉ. विवेक चौधरी ने कहा कि गंभीर स्थिति को देखते हुए तुरंत एंजियोप्लास्टी कराई गई। एसीआई अब केवल छत्तीसगढ़ ही नहीं, बल्कि पड़ोसी राज्यों के मरीजों के लिए भी भरोसे का केंद्र बन चुका है।

Related Articles

Back to top button