StateNewsदेश - विदेश

बिहार की धरती से राहुल गांधी को ‘जननायक’ बनाने की रणनीति! कांग्रेस कार्यसमिति की बैठक कल पटना में

पटना। कांग्रेस कार्यसमिति (CWC) की बैठक 24 सितंबर को बिहार की राजधानी पटना में होने जा रही है। आजादी के बाद पहली बार बिहार में इस बैठक का आयोजन किया जा रहा है। इस बैठक में सभी कार्यसमिति सदस्य, राज्यों के प्रदेश अध्यक्ष, विधायक दल के नेता, फ्रंटल के पदाधिकारी, सभी मुख्यमंत्री और वरिष्ठ नेता शामिल होंगे।

बैठक में मुख्य रूप से राष्ट्रीय और बिहार से जुड़े मुद्दों पर चर्चा होगी। इसमें “वोट चोरी”, लोकतंत्र के खतरे और संवैधानिक संस्थाओं पर उठ रहे सवालों पर विचार किया जाएगा। साथ ही हाल में राहुल गांधी द्वारा बिहार में की गई “वोटर अधिकार यात्रा” की सफलता को भी सम्मानित किया जाएगा। कांग्रेस इसे बिहार में “दूसरी आजादी की लड़ाई” के रूप में देख रही है।

सूत्रों के अनुसार, बैठक में रेजोल्यूशन पारित कर बुद्ध की धरती में गांधी और जेपी की क्रांति को याद किया जाएगा। राहुल गांधी को जननायक के रूप में पेश करने की रणनीति इस बैठक का एक अहम हिस्सा है। पार्टी का उद्देश्य बिहार में राजनीतिक माहौल तैयार करना और राष्ट्रीय स्तर पर वोट चोरी के खिलाफ आंदोलन को गति देना है।

बिहार मामलों के एआईसीसी प्रभारी कृष्णा अल्लावरु ने मीडिया को बताया कि सदाकत आश्रम, जो अंग्रेजों के खिलाफ लड़ाई का केंद्र था, अब दूसरी आजादी की लड़ाई का प्रतीक बनेगा। इस बैठक से न केवल राज्य में राजनीतिक गतिविधियों को सक्रिय किया जाएगा, बल्कि पार्टी आगामी चुनावों के लिए मजबूत रणनीति तैयार करेगी।

विशेषज्ञों का मानना है कि यह बैठक बिहार में कांग्रेस की साख को बढ़ाने, मतदाताओं को जागरूक करने और राहुल गांधी को जननायक के रूप में स्थापित करने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम साबित होगी। इस बैठक का असर आने वाले समय में राज्य और राष्ट्रीय राजनीति दोनों पर दिखाई देगा।

Related Articles

Back to top button