कचरा फैलाने पर नगर निगम की सख्त कार्रवाई, शराब दुकान और दो कबाड़ी दुकान सील

रायपुर। नगर निगम ने कचरा फैलाने और स्वच्छता नियमों का उल्लंघन करने पर शराब दुकान के आहाते और दो कबाड़ी दुकानों को सील किया है। यह कार्रवाई नगर निगम आयुक्त विश्वदीप के निर्देश पर जोन 1 के जोन कमिश्नर डॉ. दिव्या चंद्रवंशी के नेतृत्व में की गई।
नगर निगम स्वास्थ्य विभाग की टीम ने यतियतनलाल वार्ड क्रमांक 4 के भनपुरी मुख्य मार्ग पर शराब दुकान के आहाते का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण में पाया गया कि आहाते में कचरा फैला हुआ था और सिंगल यूज प्लास्टिक का अवैध उपयोग किया जा रहा था। प्राप्त जनशिकायत सही पाई गई। जोन कमिश्नर के निर्देश पर जोन स्वास्थ्य अधिकारी खेमलाल देवांगन ने तत्काल कार्रवाई करते हुए शराब दुकान के आहाते को सील कर दिया।
इसी तरह, जोन 1 के अंतर्गत वीर शिवाजी वार्ड क्रमांक 16, संतोषी नगर खमतराई क्षेत्र में दो कबाड़ी दुकानों में भी कचरा फैलाने की शिकायत मिली थी। नगर निगम की टीम ने मौके का निरीक्षण किया और शिकायत सही पाई। इसके बाद जोन कमिश्नर के आदेश पर दोनों कबाड़ी दुकानों को भी तुरंत सील कर दिया गया। कार्यपालन अभियंता डीके पैकरा और जोन स्वास्थ्य अधिकारी खेमलाल देवांगन की उपस्थिति में यह कार्रवाई सुनिश्चित की गई, ताकि नगर निगम की स्वच्छता और पर्यावरण नियमों का पालन हो।
नगर निगम ने इस कार्रवाई के माध्यम से यह संदेश दिया कि शहर में स्वच्छता और सार्वजनिक स्थानों की साफ-सफाई पर कोई समझौता नहीं किया जाएगा। आम नागरिकों से भी अपील की गई है कि वे कचरा न फैलाएँ और नियमों का पालन करें। इस पहल से रायपुर नगर निगम यह सुनिश्चित कर रहा है कि शहरी क्षेत्रों में स्वच्छता बनाए रखी जाए और जनस्वास्थ्य को खतरा न पहुंचे।