ChhattisgarhStateNewsछत्तीसगढ़

दुर्गा पूजा, दीपावली और छठ पर्व पर रेलवे ने यात्रियों की सुविधा के लिए तैयारियां शुरू

बिलासपुर। दुर्गा पूजा, दीपावली और छठ पर्व के मद्देनजर रेलवे प्रशासन ने यात्रियों की सुविधा के लिए विशेष तैयारियां की हैं। शनिवार को बिलासपुर मंडल कार्यालय में डीआरएम राजमल खोईवाल और सीनियर डीसीएम अनुराग कुमार सिंह ने बताया कि त्योहारों के दौरान यात्रियों की बढ़ती भीड़ को देखते हुए ट्रेनों में अतिरिक्त कोच जोड़े जाएंगे। देवी स्थलों के लिए डोंगरगढ़ और मैहर स्टेशनों पर अतिरिक्त ठहराव भी दिया गया है। ये स्पेशल ट्रेनें 27 सितंबर से 25 नवंबर तक अलग-अलग दिनों में चलाई जाएंगी।

नौतनवा एक्सप्रेस रद्द
– उत्तर पूर्व रेलवे के गोरखपुर-डोमिंगढ़ स्टेशन में तीसरी लाइन कमीशनिंग के लिए नॉन इंटरलॉकिंग कार्य के चलते दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे से चलने वाली चार ट्रेनों का परिचालन प्रभावित रहेगा। रद्द होने वाली ट्रेनें हैं:

  • 24 सितंबर: 18201 दुर्ग-नौतनवा एक्सप्रेस
  • 25 सितंबर: 18205 दुर्ग-नौतनवा एक्सप्रेस
  • 26 सितंबर: 18202 नौतनवा-दुर्ग एक्सप्रेस
  • 27 सितंबर: 18206 नौतनवा-दुर्ग एक्सप्रेस

फेस्टिवल स्पेशल ट्रेनें

  • नेताजी सुभाष चंद्र बोस (इतवारी)-शालीमार- नेताजी सुभाष चंद्र बोस (27 सितम्बर-2 अक्टूबर)
  • दुर्ग-हजरत निजामुद्दीन-दुर्ग पूजा स्पेशल (5 अक्टूबर-24 नवंबर)
  • पुरी-उधना-पुरी पूजा स्पेशल (22 सितंबर-25 नवंबर)
  • दुर्ग-सुलतानपुर-दुर्ग पूजा स्पेशल (13 सितम्बर-30 नवंबर)
  • गोंदिया-पटना-गोंदिया पूजा स्पेशल (23 व 25 अक्टूबर)
  • दुर्ग-पटना-दुर्ग पूजा स्पेशल (19 और 20 अक्टूबर)
  • बिलासपुर-यलहंका (बेंगलूरु)-बिलासपुर फेस्टिवल स्पेशल (9 सितम्बर-19 नवंबर)
  • बिलासपुर-हड़पसर (पुणे)-बिलासपुर फेस्टिवल स्पेशल (22 और 30 अक्टूबर)
  • सुभाष चंद्र बोस (इतवारी)-धनबाद- नेताजी सुभाष चंद्र बोस (17 व 18 अक्टूबर)
  • नेताजी सुभाष चंद्र बोस (इतवारी)-कोरबा (25 सितंबर-3 अक्टूबर) डोंगरगढ़ नवरात्रि मेला के लिए पूजा स्पेशल मेमू ट्रेन

Related Articles

Back to top button