ChhattisgarhStateNewsछत्तीसगढ़

दुर्ग-भिलाई में फर्जी कंपनियों से 12 करोड़ की ठगी: पति-पत्नी गिरफ्तार, 40 प्रतिशत मुनाफे का लालच देकर निवेश करवाया

दुर्ग-भिलाई। छत्तीसगढ़ में शेयर बाजार में निवेश कर पैसे डबल करने का झांसा देकर पति-पत्नी ने सैकड़ों लोगों से लगभग 12 करोड़ रुपए की ठगी की है। आरोपी पति स्नेहांशु नामदेव (37) और पत्नी डाली नामदेव (35) ने दो फर्जी कंपनियां बनाई, जिनमें पत्नी को डायरेक्टर बनाया गया। लोगों को 20-40% मुनाफे का लालच देकर निवेश करवाया गया और नए निवेशकों को जोड़ने के लिए कंसल्टेंट भी कमीशन पर रखे गए थे।

शुरुआती महीनों में निवेशकों को वादे के मुताबिक मुनाफा दिया गया, जिससे उनका भरोसा बढ़ा और लोग अधिक निवेश करने लगे। आरोपियों ने फर्जी आईडी, पासवर्ड और मिरर इमेज तकनीक से दस्तावेज तैयार किए, जो असली ट्रेडिंग अकाउंट जैसी दिखती थीं। इन फर्जी रिपोर्ट्स को वॉट्सऐप पर भेजकर निवेशकों को दिखाया गया कि उनका पैसा लगातार बढ़ रहा है। जब रकम बड़ी हुई, तो भुगतान रोक दिया गया और आरोपी फरार हो गए।

पुलिस ने शनिवार को पति-पत्नी समेत पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया। अन्य आरोपियों में निशा मानिकपुरी (26), धातरी कोसरे (24) और शुभम गुप्ता (25) शामिल हैं। उनके पास से हार्ले डेविडसन बाइक, टाटा कर्व कार, सोने-चांदी के जेवर, महंगे मोबाइल, फ्लैट के दस्तावेज, नकदी और लैपटॉप समेत कीमती सामान जब्त किए गए।

मामला स्मृति नगर थाना क्षेत्र का है। शिकायतकर्ता करण शर्मा ने बताया कि आरोपियों ने उनसे लगभग 66 लाख रुपए की ठगी की। पुलिस का अनुमान है कि ठगी की कुल रकम 12 करोड़ रुपए से अधिक हो सकती है, क्योंकि कई निवेशक अब तक सामने नहीं आए हैं। एएसपी दुर्ग सुखनंदन राठौर और सीएसपी भिलाई सत्यप्रकाश तिवारी ने मामले का खुलासा किया।

पुलिस अब आरोपियों के बैंक खातों और संपत्तियों की जांच कर रही है और ठगी की रकम की वसूली के प्रयास कर रही है। आरोपियों से पूछताछ में पता चला कि उन्होंने आलीशान जिंदगी बिताने के लिए ठगी की रकम का उपयोग किया और कुछ रकम जुए, खाने-पीने और अन्य खर्चों में खर्च कर दी।

Related Articles

Back to top button