छत्तीसगढ़ChhattisgarhStateNews

शराब और भर्ती घोटालों पर सख्त कार्रवाई, भाजपा बोली– भ्रष्टाचार मुक्त छत्तीसगढ़ की दिशा में बड़ा कदम

रायपुर। भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता देवलाल ठाकुर ने कहा है कि पीएससी और शराब घोटालों के सिलसिले में हो रही कार्रवाइयां और गिरफ्तारियां मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के नेतृत्व में भ्रष्टाचार मुक्त छत्तीसगढ़ के संकल्प की दिशा में एक प्रभावी पहल हैं।

ठाकुर ने विशेष रूप से 3200 करोड़ रुपए के शराब घोटाला मामले का हवाला देते हुए बताया कि ईओडब्ल्यू व एसीबी की टीम द्वारा पूर्व आबकारी आयुक्त निरंजन दास, होटल कारोबारी नीतेश पुरोहित व उनके पुत्र यश पुरोहित की गिरफ्तारी के बाद और भी कई तथ्य उजागर होंगे। उन्होंने कहा कि प्रदेश में ‘विष्णु के सुशासन’ में कोई भी भ्रष्ट अधिकारी या दबंग व्यक्ति, चाहे कितना ही रसूखदार क्यों न हो, कानून के दायरे से बाहर नहीं रहेगा।

ठाकुर ने यह भी बताया कि सीजीपीएससी भर्ती घोटाले में सीबीआई ने पूर्व परीक्षा नियंत्रक आरती वासनिक, तत्कालीन सचिव जीवनकिशोर ध्रुव समेत पांच लोगों को गिरफ्तार किया है। उनका कहना था कि यह कार्रवाई उन दुखी व प्रतिभासम्पन्न युवाओं को न्याय दिलाने की दिशा में अहम कदम है, जिनके साथ पिछली सरकार के दौरान धोखाधड़ी हुई और जिनके हक को छीना गया। ठाकुर ने आरोप लगाया कि कांग्रेस की भूपेश सरकार के कार्यकाल में भर्ती प्रक्रियाओं में व्यापक अनियमितताएं हुईं, जिनकी जड़ें उखाड़नी जरूरी थीं।

भाजपा प्रवक्ता ने पुनः भरोसा दिलाया कि भाजपा सरकार ‘मोदी की गारंटी’ और अपने वादे के अनुसार भ्रष्टाचार पर जीरो टॉलरेंस नीति अपना रही है। उन्होंने स्पष्ट किया कि अब समय आ गया है कि घोटाला करके राज्य के सरकारी खजाने को लूटने और युवाओं के भविष्य पर डाका डालने वाले आरोपी—चुन-चुनकर—कानूनी कदमों के तहत सलाखों के पीछे भेजे जाएंगे। ठाकुर ने कहा कि यह केवल सजा का दौर नहीं, बल्कि सार्वजनिक विश्वास बहाल करने और संस्थागत पारदर्शिता सुनिश्चित करने का भी प्रयास है।

Related Articles

Back to top button