व्हाट्सएप पर फोटो भेजकर दी 50 हजार की सुपारी, नशे में धुत्त किलर ने गलत युवक की कर दी हत्या

मुंगेली पुलिस ने 10 दिन में सुलझाई मर्डर मिस्ट्री
मुंगेली। जिले से एक चौंकाने वाली मर्डर मिस्ट्री का खुलासा हुआ है। तरवरपुर धान खरीदी सोसायटी के पूर्व प्रबंधक नेतराम साहू ने अपने विरोधी को रास्ते से हटाने के लिए व्हाट्सएप पर फोटो भेजकर 50 हजार में हत्या की सुपारी दी।
शराब के नशे में धुत्त सुपारी किलर ने गलत युवक की हत्या कर दी। घटना 10 सितंबर को ग्राम दाबों, थाना फास्टरपुर-सेतगंगा क्षेत्र में हुई थी। एसपी भोजराम पटेल ने बताया कि नवोदय विद्यालय के पास बैठे हेमचंद और हेमप्रसाद पर चार युवकों ने लोहे की पाइप से हमला किया। हेमप्रसाद की मौके पर मौत हो गई, जबकि हेमचंद भाग निकला।
शुरुआती जांच में मामला रहस्यमय लगा, लेकिन विशेष टीम, साइबर सेल और सीसीटीवी की मदद से हत्या की परत-दर-परत खुल गई। मुख्य आरोपी नेतराम ने स्वीकार किया कि धान खरीदी में अनियमितता के केस में तुलसी साहू और उसके बेटे पप्पू ने उसके खिलाफ परिवाद किया था। नौकरी से हटाए जाने और विवाद के चलते उसने पप्पू को मरवाने की योजना बनाई। उ
सने अपने साले सुनील साहू को फोटो भेजकर कहा – “यह आदमी मुझे बहुत परेशान कर रहा है, इसे खत्म कर दो, 50 हजार दूंगा।” सुनील ने अपने साथी शुभम, गौकरण और एक नाबालिग को शामिल किया। घटना की रात उन्होंने दो युवकों को देखा और पहचान न होने के बावजूद हमला कर दिया। नशे में गलत युवक हेमप्रसाद की हत्या हो गई। बाद में नेतराम को फोन कर हत्या की पुष्टि भी की गई।
पुलिस ने तेजी से कार्रवाई करते हुए पांचों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। उनके कब्जे से दो लोहे की पाइप, मोबाइल, मोटरसाइकिल और बोलेरो वाहन जब्त किए गए। सभी के खिलाफ हत्या और साजिश की धाराओं में केस दर्ज कर जेल भेजा गया।