एक ही नंबर की दो वाहन, ऑनलाइन चालान विवाद में फँसे वाहन मालिक

बिलासपुर(बिपत सारथी)। एक ही नंबर की दो वाहनों के कारण एक वाहन मालिक को परेशानी उठानी पड़ी। मामला तब उजागर हुआ जब बिलासपुर चौक में सिग्नल तोड़ने के आरोप में स्कूटी नंबर CG-31B-8086 का 16 सितंबर को ऑनलाइन चलान कट गया।
पीड़ित वाहन मालिक, गौरेला थाना क्षेत्र निवासी दीपक सेन, को बिलासपुर तारबहार और सीएमडी चौक पर सिग्नल तोड़ने की फोटो सहित 2000 रुपये का चलान मैसेज आया। लेकिन दीपक सेन ने बताया कि उनकी स्कूटी वाहन में कभी बिलासपुर की यात्रा ही नहीं हुई। जानकारी मिलने पर दीपक सेन गौरेला थाना और बिलासपुर यातायात विभाग पहुंचे और पूरी घटना की जानकारी दी। उन्होंने शिकायत दर्ज करवाई और मामले की जांच की मांग की।
बिलासपुर यातायात विभाग ने मामले की गहन जांच की। जांच में पता चला कि किसी अज्ञात व्यक्ति ने यातायात पुलिस को चकमा देने और ऑनलाइन चालान से बचने के लिए स्कूटी के नंबर प्लेट में छेड़छाड़ कर दूसरे की गाड़ी का नंबर इस्तेमाल किया था। इस फर्जी नंबर प्लेट के कारण दीपक सेन का नाम चलान में जुड़ गया।
यातायात विभाग ने जांच के बाद चालान माफ कर दिया और फर्जी नंबर प्लेट इस्तेमाल करने वाले वाहन की पहचान एवं जांच शुरू कर दी। विभाग ने लोगों से अपील की है कि वे अपने वाहन के नंबर प्लेट और चालान की जानकारी नियमित जांचते रहें, ताकि इस तरह की धोखाधड़ी से बचा जा सके। यह मामला यह दर्शाता है कि नंबर प्लेट की छेड़छाड़ और फर्जी इस्तेमाल से ऑनलाइन चालान प्रणाली में भी गड़बड़ी हो सकती है, जिससे निर्दोष नागरिकों को परेशानी उठानी पड़ती है।