StateNewsदेश - विदेश

पीएम मोदी का आज भावनगर में रोड शो और जनसभा: शिपिंग-पोर्ट प्रोजेक्ट्स का शिलान्यास, लोथल में NMHC का जायजा

भावनगर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शनिवार को गुजरात के एक दिवसीय दौरे पर भावनगर पहुंचेंगे। वह सुबह करीब 10 बजे एयरपोर्ट से रोड शो करते हुए जवाहर ग्राउंड पहुंचेंगे, जहां वे एक विशाल जनसभा को संबोधित करेंगे।

पीएम मोदी जनसभा के दौरान भावनगर और सौराष्ट्र क्षेत्र के करोड़ों रुपये के विकास कार्यों का वर्चुअली शिलान्यास और उद्घाटन करेंगे। ये परियोजनाएं पोर्ट्स, शिपिंग एंड वाटरवेज मंत्रालय, गुजरात मेरीटाइम बोर्ड और अन्य राज्यों के समुद्री बोर्ड से जुड़ी हैं। इसके अलावा पीएम मोदी अहमदाबाद जिले के लोथल में नेशनल मरीन हेरिटेज कॉम्प्लेक्स (NMHC) का निरीक्षण करेंगे।

रोड शो के लिए भावनगर एयरपोर्ट से जवाहर ग्राउंड तक के रास्ते को ‘विकसित भारत’ के पोस्टर्स से सजाया गया है। पीएम मोदी अपने डेढ़ घंटे के कार्यक्रम में सागरमाला 2.0 के लिए 75,000 करोड़ रुपए, शिप बिल्डिंग फायनेंशियल असिस्टेंट के लिए 24,736 करोड़ रुपए, मेरीटाइम डेवलपमेंट फंड के लिए 25,000 करोड़ रुपए और शिप बिल्डिंग डेवलपमेंट स्कीम के लिए 19,989 करोड़ रुपए का अनुदान घोषित करेंगे। इसके अलावा पटना, वाराणसी और कोलकाता में जल मेट्रो के विकास के लिए 2,700 करोड़ रुपए की राशि का भी ऐलान किया जाएगा।

PM मोदी मुंबई के बैलार्ड पियर पर देश के सबसे बड़े मुंबई इंटरनेशनल क्रूज टर्मिनल (MICT) का उद्घाटन भी करेंगे। यह टर्मिनल 4.15 लाख वर्ग फुट में फैला है और सालाना 10 लाख यात्रियों को संभालने की क्षमता रखता है। लोथल में NMHC परियोजना 4,500 करोड़ रुपए की लागत से विकसित की जा रही है। यह हेरिटेज संग्रहालय सिंधु घाटी सभ्यता की विरासत को प्रदर्शित करेगा और आम जनता के लिए पर्यटन और अध्ययन का केंद्र बनेगा। इस परियोजना से स्थानीय लोगों को रोजगार के अवसर भी मिलेंगे।

Related Articles

Back to top button