ChhattisgarhStateNewsछत्तीसगढ़

छत्तीसगढ़ में राष्ट्रीय राजमार्ग बने ग्रीन कॉरिडोर, एनएचएआई ने लगाए 2.71 लाख पौधे

रायपुर। भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (NHAI) ने इस साल छत्तीसगढ़ में ग्रीन कॉरिडोर बनाने की दिशा में बड़ी पहल की है। ‘एक पेड़ माँ के नाम 2.0’ अभियान के तहत अब तक 2 लाख 71 हजार से अधिक पौधे राष्ट्रीय राजमार्गों के किनारों और डिवाइडर्स पर लगाए गए हैं। यह न केवल पर्यावरण संरक्षण की दिशा में महत्वपूर्ण कदम है, बल्कि यातायात मार्गों को हरियाली की छांव से भी भर रहा है।

मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मार्गदर्शन में चल रहा यह अभियान छत्तीसगढ़ को हरित राज्य बनाने का मजबूत संकल्प है। उन्होंने कहा कि सड़क निर्माण केवल विकास का प्रतीक नहीं, बल्कि आने वाली पीढ़ियों को स्वच्छ वायु और हरित जीवन देने का प्रयास भी है।

एनएचएआई के क्षेत्रीय अधिकारी प्रदीप कुमार लाल ने बताया कि इस साल 2 लाख 2 हजार 959 नए पौधे लगाए गए हैं और 68 हजार से अधिक जगहों पर रिप्लांटेशन किया गया है। रायपुर-विशाखापट्टनम (NH-130CD) परियोजना में सर्वाधिक 97 हजार पौधे लगाए गए हैं। वहीं, महाराष्ट्र सीमा-दुर्ग-रायपुर-ओडिशा सीमा (NH-53) पर 46 हजार पौधे और चांपा-कोरबा-कटघोरा (NH-149B) पर 23 हजार पौधे लगाए गए हैं। पौधरोपण में एवेन्यू और मीडियन प्लांटेशन दोनों शामिल हैं। इनमें छायादार और फलदार वृक्ष भी लगाए गए हैं। एनएचएआई का मानना है कि यह पहल सिर्फ हरियाली बढ़ाने तक सीमित नहीं है, बल्कि यह भविष्य के लिए एक निवेश है।

Related Articles

Back to top button