ChhattisgarhStateNewsछत्तीसगढ़

दुर्ग में 25 लाख का हेरोइन जब्त, 6 गिरफ्तार, मुख्य आरोपी भी दबोचा गया

दुर्ग। दुर्ग जिले में पुलिस ने 25 लाख रुपए कीमत की हेरोइन पकड़ने में सफलता हासिल की है। घटना 10 सितंबर की है, जब मुखबिर की सूचना पर धमधा रोड स्थित सब्जी मंडी के पास एक कार (सीजी 07 सीएस 7776) की तलाशी ली गई। कार में 246 ग्राम हेरोइन (चिट्टा), 1.25 लाख रुपए नकद और एक लाल रंग का बैग बरामद हुआ। कुल जब्ती की कीमत लगभग 31.25 लाख रुपए आंकी गई, जिसमें हेरोइन की अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत 25 लाख रुपए बताई गई।

पुलिस ने मौके पर 6 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया था। हालांकि गिरोह का सरगना गुरजीत सिंह उर्फ रुड तलाशी के दौरान फरार हो गया। एसीसीयू और मोहन नगर थाना की संयुक्त टीम ने 18 सितंबर को दुर्ग रेलवे स्टेशन के पास घेराबंदी कर उसे पकड़ लिया। गिरफ्तार आरोपी को कोर्ट में पेश कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा गया।

पुलिस अधिकारियों के अनुसार गुरजीत सिंह आदित्य नगर, दुर्ग का निवासी है और उसके खिलाफ पहले से कई आपराधिक मामले दर्ज हैं। जांच में यह भी सामने आया कि गिरोह का नेटवर्क पंजाब और दिल्ली से जुड़ा हुआ था और हेरोइन की सप्लाई इन राज्यों से छत्तीसगढ़ लाई जा रही थी।

पुलिस प्रवक्ता पद्मश्री तंवर ने बताया कि यह गिरोह खासकर युवाओं को निशाना बना रहा था। दुर्ग और भिलाई में नशे की खपत तेजी से बढ़ रही है। साल 2023 और 2024 में भी पुलिस ने गांजा और हेरोइन की बड़ी खेप पकड़ी थी। पुलिस का मानना है कि यह गिरोह लंबे समय से जिले में हेरोइन सप्लाई कर रहा था और उसकी गिरफ्तारी से नशा तस्करी पर बड़ा असर पड़ेगा।

Related Articles

Back to top button