कस्टम मिलिंग स्कैम: ईडी ने सुधाकर रावटे के घर मारा छापा, चल रही पूछताछ

दुर्ग। कस्टम मिलिंग घोटाले की जांच में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने गुरुवार सुबह बड़ी कार्रवाई की। ईडी की छह सदस्यीय टीम ने भिलाई के हुडको स्थित सुधाकर रावटे के घर दबिश दी। टीम न सिर्फ घर की तलाशी ले रही है, बल्कि रावटे से पूछताछ भी जारी है। कार्रवाई के दौरान कस्टम मिलिंग स्कैम से जुड़े दस्तावेजों की बारीकी से जांच की जा रही है।
जानकारी के मुताबिक, ईडी की टीम दो गाड़ियों में सवार होकर सुबह-सुबह मौके पर पहुंची और पूरे परिसर को अपने कब्जे में लेकर तलाशी शुरू की। यह मामला 140 करोड़ रुपए से अधिक के कस्टम मिलिंग स्कैम से जुड़ा हुआ बताया जा रहा है। इसी सिलसिले में ईडी की रेड प्रदेश के करीब 10 अलग-अलग जिलों में भी जारी है।
गौरतलब है कि कस्टम मिलिंग घोटाले में मिलर्स से जबरन वसूली का आरोप है। कहा जाता है कि प्रति क्विंटल 20 रुपए भुगतान करने वाले मिलर्स को ही बिल क्लियरेंस और कस्टम मिलिंग की रकम जारी की जाती थी। इस तरह रकम देने वालों की सूची बनाई जाती और उन्हीं को फायदा पहुंचाया जाता।
ईडी ने इस मामले में पहले ही बड़ा कदम उठाते हुए 3500 पेज का चालान पेश किया है, जिसमें 35 पेज की समरी भी शामिल है। माना जा रहा है कि हाल की रेड और पूछताछ से कई और अहम खुलासे सामने आ सकते हैं।
इस कार्रवाई से एक बार फिर प्रदेश की राजनीति से लेकर प्रशासनिक हलकों में हलचल मच गई है। कस्टम मिलिंग स्कैम को लेकर ईडी की लगातार सख्ती से स्पष्ट है कि जांच एजेंसी इस मामले की गहराई तक जाकर पूरे रैकेट को उजागर करने की तैयारी में है।