ChhattisgarhStateNewsछत्तीसगढ़

US-Venezuela Tensions: अमेरिका-वेनेजुएला के बीच बढ़ा तनाव, अमेरिकी मिलिट्री ने बीच समंदर में किया बड़ा हमला

दिल्ली। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) के आदेश पर अमेरिका और वेनेजुएला के बीच तनाव बढ़ गया है। अमेरिकी सेना ने वेनेजुएला के पास अंतरराष्ट्रीय जल क्षेत्र में ड्रग कार्टेल से जुड़ी शिप पर हमला किया, जिसमें तीन लोगों की मौत हुई। ट्रंप ने इस हमले का वीडियो सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म Truth Social पर शेयर कर दावा किया कि शिप में ड्रग्स भरे हुए थे। यह अमेरिका की ओर से वेनेजुएला पर इस महीने किया गया तीसरा हमला है।

ट्रंप ने बताया कि यह कार्रवाई दक्षिणी कमान क्षेत्र में एक्टिव नार्को-आतंकवादियों और ड्रग्स तस्करी नेटवर्क को खत्म करने के लिए की गई। उन्होंने कहा कि अंतरराष्ट्रीय जलक्षेत्र में ड्रग्स ले जाते हुए कार्टेल को निशाना बनाया गया, जो अमेरिका की ओर बढ़ रही थी। इस हमले को ट्रंप ने अमेरिका की राष्ट्रीय सुरक्षा और विदेश नीति के लिए महत्वपूर्ण कदम बताया।

हमले में मारे गए तीन लोगों को ट्रंप ने “नार्को-टेररिस्ट” करार दिया। वीडियो में जहाज में विस्फोट और आग लगती दिख रही है, लेकिन ट्रंप ने अभी तक यह प्रमाण नहीं दिया कि जहाज पर ड्रग्स लाए जा रहे थे।

इससे पहले 3 सितंबर को अमेरिका ने वेनेजुएला से ड्रग्स ले जा रहे एक अन्य जहाज पर हमला किया था, जिसमें 11 लोग मारे गए थे। अमेरिका की लगातार बढ़ती कार्रवाई को ड्रग तस्करी रोकने के प्रयासों के तहत देखा जा रहा है।

अमेरिका और वेनेजुएला के बीच तनाव बढ़ने के कारण कैरेबियाई क्षेत्र में अमेरिकी सैन्य गतिविधियां तेज हो गई हैं। हाल ही में 5 अमेरिकी F-35 लड़ाकू विमानों को प्यूर्टो रिको में तैनात किया गया और 7 युद्धपोत तथा एक परमाणु पनडुब्बी भी क्षेत्र में मौजूद हैं। ट्रंप ने ड्रग कार्टेल्स के खिलाफ अभियान के लिए 10 स्टील्थ फाइटर जेट्स को भी तैनात करने का आदेश दिया है। इस पूरे घटनाक्रम से अमेरिका-वेनेजुएला संबंधों में गंभीर तनाव देखा जा रहा है।

Related Articles

Back to top button