मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े ने ली अफसरों की बैठक, योजनाओं को धरातल में लाने-मॉनीटरिंग करने का जारी किया निर्देश

रायपुर। महिला एवं बाल विकास तथा समाज कल्याण मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े ने बलरामपुर जिले के संयुक्त जिला कार्यालय सभाकक्ष में विभागीय समीक्षा बैठक की। बैठक में मंत्री ने विभाग द्वारा संचालित योजनाओं की समीक्षा कर अधिकारियों को जमीनी स्तर पर प्रभावी क्रियान्वयन और सतत मॉनिटरिंग सुनिश्चित करने के कड़े निर्देश दिए।
मंत्री राजवाड़े ने प्रधानमंत्री मातृत्व वंदना योजना का व्यापक प्रचार-प्रसार करने पर जोर देते हुए कहा कि पात्र हितग्राहियों को लाभ समय पर और पारदर्शिता के साथ मिले। उन्होंने मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना के तहत जरूरतमंद परिवारों को प्राथमिकता देने और बाल विवाह रोकथाम हेतु किशोरी बालिकाओं को जागरूक करने के निर्देश दिए।
बैठक में आंगनबाड़ी केंद्रों के नियमित संचालन पर विशेष ध्यान दिया गया। मंत्री ने कहा कि केंद्र समय पर खुलें, बच्चों की उपस्थिति और पोषण आहार की गुणवत्ता सुनिश्चित हो। उन्होंने केंद्रों की साफ-सफाई, अध्यापन व्यवस्था और रेडी-टू-ईट वितरण की समीक्षा की। कुपोषण उन्मूलन पर जोर देते हुए एनआरसी सेंटरों के सुचारू संचालन और कुपोषित बच्चों को नियमित आहार उपलब्ध कराने के निर्देश दिए।
प्रधानमंत्री जनमन योजना के तहत निर्माणाधीन आंगनबाड़ी भवनों की गुणवत्ता सुनिश्चित करने और रिक्त पदों पर भर्ती प्रक्रिया पारदर्शी ढंग से संचालित करने को कहा गया। महिलाओं के सशक्तिकरण पर बल देते हुए सक्षम योजना के माध्यम से महिलाओं को स्वरोजगार और उद्यमिता से जोड़ने और घरेलू हिंसा रोकथाम हेतु ग्राम स्तर पर जनजागरूकता बढ़ाने के निर्देश दिए।
बैठक में महतारी वंदन योजना, चाइल्डलाइन, किशोर न्याय बोर्ड, बाल कल्याण समिति, सखी वन स्टॉप सेंटर सहित विभागीय कार्यक्रमों की प्रगति की समीक्षा की गई। समाज कल्याण विभाग में पेंशन योजनाओं के हितग्राहियों को समय पर लाभ दिलाने और रिक्त पद शीघ्र भरने के भी निर्देश दिए गए।
बैठक में समाज कल्याण विभाग की संचालक रोक्तिमा यादव, बलरामपुर कलेक्टर राजेन्द्र कटारा, पुलिस अधीक्षक वैभव बैंकर रमनलाल, महिला एवं बाल विकास विभाग अधिकारी विस्मिता पाटले, प्रभारी उप संचालक स्टेला खलखो सहित वरिष्ठ अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।