StateNewsChhattisgarhछत्तीसगढ़

रायगढ़ में मछली कंपनी के ड्राइवर से 2.50 लाख की लूट, बदमाश एक्टिवा छोड़कर फरार

रायगढ़। धरमजयगढ़ थाना क्षेत्र में शनिवार शाम एक बड़ी लूट की घटना सामने आई। एमएम फिश कंपनी के ड्राइवर मोहम्मद रफीक से तीन अज्ञात बदमाशों ने करीब 2 लाख 57 हजार 660 रुपए छीन लिए।

जानकारी के अनुसार, ड्राइवर रफीक मछली सप्लाई करके रकम कलेक्शन के बाद बिलासपुर लौट रहा था। तभी खड़गांव-सिथरा मार्ग पर तीन बदमाश एक्टिवा पर सवार होकर उसे रोकते हैं। उन्होंने हथियार दिखाकर नकदी जबरन ले ली। घटना को अंजाम देने के बाद बदमाशों ने एक्टिवा वहीं छोड़ दी और जंगल की ओर फरार हो गए। बताया गया है कि पकड़े जाने के डर से उन्होंने स्कूटी की नंबर प्लेट भी छिपा दी थी।

मौके पर घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय लोग जमा हो गए और पुलिस टीम भी जांच में लग गई। पुलिस ने आसपास के इलाकों में दबिश दी, लेकिन अभी तक किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है। ड्राइवर रफीक ने बताया कि वह नियमित रूप से मछली सप्लाई करने के बाद कलेक्शन लेकर लौट रहा था। वह मार्ग पर अचानक तीन एक्टिवा सवार बदमाशों के आने से हैरान रह गया।

हथियार दिखाकर नकदी लेने के बाद बदमाश जंगल की ओर भाग गए, जिससे वह कोई प्रतिरोध नहीं कर सका। पुलिस ने कहा कि इस मामले की गंभीरता को देखते हुए पूरे इलाके में तलाशी अभियान चलाया जा रहा है। CCTV फुटेज और स्थानीय लोगों की मदद से आरोपियों की पहचान करने का प्रयास किया जा रहा है।

Related Articles

Back to top button