ChhattisgarhStateNewsछत्तीसगढ़

भिलाई के इंजीनियरिंग पढ़े दो भाइयों की ऑनलाइन जॉब बन गई मुसीबत, यूपी पुलिस ने गिरफ्तार किया

भिलाई (दुर्ग)। छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले के भिलाई में रहने वाले दो भाई ऑनलाइन जॉब के झांसे में फंसे और फर्जीवाड़े का शिकार हो गए। उनके पिता शिवशंकर शाह ने 36 साल तक अंडे की दुकान लगाकर परिवार का भरण-पोषण किया और दोनों बेटों को 10 लाख रुपये का कर्ज लेकर इंजीनियरिंग की पढ़ाई कराई। बड़े बेटे विष्णु कुमार शाह ने बीई की पढ़ाई पूरी की, जबकि छोटे शुभम शाह ने पॉलिटेक्निक किया।

मिली जानकारी के अनुसार, नौकरी न मिलने के बाद दोनों भाई बी फॉर एफ माइक्रो फाइनेंस कंपनी से जुड़े। कंपनी ने विदेश में नौकरी देने और फर्जी वीजा-पासपोर्ट बनाने के नाम पर उन्हें झांसा दिया। 5 महीने तक ऑनलाइन काम करने के बाद दोनों ने केवल एक बार 25 हजार रुपये की सैलरी पाई। कंपनी का बकाया वेतन अब तक नहीं मिला।

11 सितंबर की रात भिलाई के कैंप-1 सुभाष चौक से यूपी पुलिस ने अचानक दोनों भाइयों को गिरफ्तार कर लिया। पिता का कहना है कि FIR कंपनी के खिलाफ दर्ज है और उनके बेटों के नाम इसमें नहीं हैं। इसके बावजूद पुलिस ने विष्णु और शुभम को हिरासत में ले लिया। पिता ने बताया कि पुलिस बड़े बेटे को ले जा रही थी, छोटे बेटे ने विरोध किया तो उसे भी उठा ले गए। शिवशंकर शाह ने बताया कि कंपनी ने पहले गाजियाबाद में जॉइनिंग करने को कहा, लेकिन बाद में घर से काम करने को कहा। जब बकाया सैलरी मांगने पर बेटे ने शिकायत करने की सोची तो कंपनी ने धमकी दी कि वेतन भी डूब जाएगा।

परिवार अब इस गिरफ्तारी से परेशान है और न्याय की गुहार लगा रहा है। पिता का कहना है कि उनके बेटों की कोई गलती नहीं है और वे केवल नौकरी की तलाश में फंस गए। पूरा मामला छावनी थाना क्षेत्र का है और अब यूपी पुलिस की हिरासत में दोनों भाई हैं। इस घटना ने दिखा दिया कि ऑनलाइन जॉब के झांसे में युवा कितने आसानी से फंस सकते हैं और परिवारों को आर्थिक और मानसिक नुकसान झेलना पड़ सकता है।

Related Articles

Back to top button