ChhattisgarhStateNews

ब्लाइंड स्कूल से मूक-बधिर छात्र भागा, सुरक्षा व्यवस्था पर उठे सवाल

बिलासपुर। छत्तीसगढ़ के बिलासपुर जिले के सिरगिट्टी क्षेत्र में स्थित समाज कल्याण विभाग द्वारा संचालित ब्लाइंड स्कूल से एक मूक-बधिर छात्र दीवार फांदकर भाग निकला। घटना शुक्रवार की रात करीब 1 बजे की है, जिसकी जानकारी स्कूल प्रबंधन ने पुलिस को अगले दिन दोपहर में दी। इसके बाद पुलिस ने लापता छात्र की तलाश शुरू की और परिजनों को भी सूचना दी।

जानकारी के अनुसार, जशपुर निवासी उत्तम जगत (19 वर्ष) ने एक महीने पहले ही स्कूल में प्रवेश लिया था और वहीं रहकर पढ़ाई कर रहा था। शुक्रवार रात भोजन के बाद सभी छात्र अपने कमरों में सोने चले गए, लेकिन सुबह होने पर वह गायब मिला। स्कूल के CCTV फुटेज की जांच में सामने आया कि छात्र रात में दीवार फांदकर बाहर निकल गया।

पुलिस ने शहर के अलग-अलग स्थानों, बस स्टैंड और रेलवे स्टेशन के CCTV फुटेज खंगालना शुरू कर दिया है। देर रात तक छात्र का कोई सुराग नहीं मिला।

गौरतलब है कि कुछ समय पहले इसी परिसर के पास स्थित आश्रयदत्त कर्मशाला में प्रशिक्षण ले रही एक छात्रा की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो चुकी थी। इस घटना के बाद अब छात्र का भाग जाना सुरक्षा और प्रबंधन पर गंभीर सवाल खड़े कर रहा है।

विशेषज्ञों का कहना है कि मूक-बधिर और दिव्यांग छात्रों की सुरक्षा और निगरानी के लिए स्कूलों में कड़ी व्यवस्था होनी चाहिए। लेकिन इस घटना ने विभाग की कार्यप्रणाली पर संदेह पैदा कर दिया है। देर से सूचना देने और सुरक्षा चूक के चलते परिजनों और आमजन में चिंता का माहौल है।

Related Articles

Back to top button