ChhattisgarhStateNewsछत्तीसगढ़

बाप-बेटे ने की थी 4 लोगों की हत्या, बाड़ी में गाड़ा शव; गिरफ्तार

रायगढ़। खरसिया थाना क्षेत्र के राजीवनगर गांव में गुरुवार को एक दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई। यहां एक ही परिवार के चार सदस्यों पति, पत्नी और उनके दो बच्चों की कुल्हाड़ी से हत्या कर शवों को बाड़ी में गड्ढा खोदकर दफना दिया गया। मृतक की पहचान बुधराम, उसकी पत्नी और दो बच्चों के रूप में हुई है।

घटना का खुलासा तब हुआ जब ग्रामीणों को संदेह हुआ और सूचना पुलिस तक पहुंची। मौके पर पहुंची टीम ने शव बरामद किए। शुक्रवार को बिलासपुर रेंज के आईजी डॉ. संजीव शुक्ला और एसपी दिव्यांग पटेल ने गांव पहुंचकर जांच की। पुलिस ने पड़ोसियों और रिश्तेदारों से पूछताछ की और कई लोगों को थाने भी ले जाया गया।

ग्रामीणों ने शक जताया कि हत्या के पीछे पड़ोसी बाप-बेटे का हाथ है। मृतक के भतीजे शंकर उरांव ने बताया कि गांव में चर्चा है कि पड़ोसी लोकेश्वर उरांव और उसके नाबालिग बेटे ने ही हत्या की है। वजह यह बताई जा रही है कि आरोपी को मृतक की पत्नी से अफेयर का शक था और साथ ही जमीन बेचने को लेकर विवाद भी चल रहा था। बताया जा रहा है कि वारदात के दौरान चारों को सोते वक्त मौत के घाट उतारा गया।

पुलिस ने अब तक आरोपियों की भूमिका पर आधिकारिक बयान नहीं दिया है, लेकिन संदेहियों से लगातार पूछताछ की जा रही है। IG ने कहा कि जल्द ही मामले का खुलासा कर दिया जाएगा। इस घटना से पूरे इलाके में दहशत है और गांव में भारी पुलिस बल तैनात किया गया है।

Related Articles

Back to top button