ChhattisgarhStateNewsछत्तीसगढ़

अंबेडकर अस्पताल में विदेशी युवती का सफल ऑपरेशन, चिकित्सा सेवाओं पर विदेशियों का भरोसा बढ़ा

रायपुर। प्रदेश का सबसे बड़ा पं. नेहरू चिकित्सा महाविद्यालय एवं इससे संबद्ध डॉ. भीमराव अंबेडकर स्मृति चिकित्सालय लगातार अपनी उत्कृष्ट चिकित्सा सेवाओं से देश-विदेश के मरीजों का भरोसा जीत रहा है। अनुभवी डॉक्टरों की टीम और सरल उपचार प्रक्रिया के कारण यह अस्पताल प्रदेश ही नहीं बल्कि राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अपनी पहचान दर्ज करा चुका है।

हाल ही में अस्पताल के जनरल सर्जरी विभाग में रवांडा (ईस्ट अफ्रीका) की 20 वर्षीय युवती का सफल ऑपरेशन किया गया। युवती के लेफ्ट ब्रेस्ट में बेनाइन फाइब्रो एपिथीलियल ट्यूमर पाया गया था। जनरल सर्जरी विभागाध्यक्ष डॉ. मंजू सिंह के नेतृत्व में हुई इस सर्जरी की खासियत यह रही कि ट्यूमर निकालने के बाद मरीज के भावी जीवन, विशेषकर मातृत्व अवस्था पर कोई प्रतिकूल असर नहीं पड़ेगा।

डॉ. मंजू सिंह ने बताया कि युवती दर्द की समस्या के साथ ब्रेस्ट क्लिनिक पहुंची थी। जांच और बायोप्सी के बाद ट्यूमर की पुष्टि हुई। इसके बाद वाईड लोकल एक्सीजन तकनीक से ऑपरेशन किया गया। इस प्रक्रिया में ट्यूमर और आसपास के टिश्यू को हटाते हुए ब्रेस्ट की कॉस्मेसिस (Cosmesis) बनाए रखी गई। ध्यान रखा गया कि ब्रेस्ट का आकार व आकारिकी (shape & size) प्रभावित न हो और ऑपरेशन के बाद कोई निशान भी न दिखे।

वर्तमान में मरीज पूरी तरह स्वस्थ है और उसे छुट्टी दी जा रही है। इस उपलब्धि पर डीन डॉ. विवेक चौधरी ने कहा कि यह अस्पताल के लिए गर्व की बात है कि यहां विदेशों से भी मरीज उपचार के लिए आते हैं और स्वस्थ होकर लौटते हैं। यह सफलता चिकित्सा टीम की दक्षता और समर्पण का परिणाम है।

Related Articles

Back to top button