कांग्रेस का ‘वोट चोर गद्दी छोड़’ अभियान, पायलट करेंगे पदयात्रा;भाजपा पर फर्जीवाड़े का आरोप

रायपुर। छत्तीसगढ़ की सियासत में अब वोट चोरी को लेकर कांग्रेस ने बड़ा अभियान छेड़ दिया है। प्रदेश प्रभारी सचिन पायलट और पीसीसी चीफ दीपक बैज ने घोषणा की है कि 16 से 18 सितंबर तक ‘वोट चोर गद्दी छोड़’ अभियान चलेगा। इस दौरान रायगढ़, कोरबा, मुंगेली, दुर्ग और राजनांदगांव में पदयात्राएं व सभाएं होंगी। हस्ताक्षर अभियान के जरिए कांग्रेस कार्यकर्ता आम जनता तक पहुंच बनाने का प्रयास करेंगे।
सचिन पायलट 16 सितंबर को रायगढ़ से कोरबा, 17 को मुंगेली और कोरबा, जबकि 18 सितंबर को राजनांदगांव से दुर्ग तक पदयात्रा करेंगे। कांग्रेस का आरोप है कि भाजपा और चुनाव आयोग ने मिलकर पूरे प्रदेश में वोटर लिस्ट से छेड़छाड़ की है। दीपक बैज ने कहा – “SIR होना चाहिए, लेकिन इसके नाम पर बिहार में जिनके वोट काटे जा रहे हैं, वे जिंदा हैं, फिर भी मरे दिखाए जा रहे हैं।
चुनाव आयोग और भाजपा का गठबंधन है। हम एटम बम नहीं, हाइड्रोजन बम लेकर आएंगे।” उधर, डिप्टी सीएम और गृह मंत्री विजय शर्मा ने पलटवार करते हुए कहा कि राहुल गांधी विरोधाभासी बयान दे रहे हैं। “वोटर लिस्ट में गड़बड़ी की बात भी करते हैं और SIR का विरोध भी करते हैं। छत्तीसगढ़ में भी SIR होना ही चाहिए।”
नक्सल मुद्दे पर भी दोनों दल आमने-सामने हैं। विजय शर्मा ने 10 नक्सलियों के मारे जाने और सीसी मेंबर की संख्या घटने का दावा किया। जबकि दीपक बैज ने कहा कि नक्सली संगठन शिक्षा दूतों की हत्या कर रहे हैं और स्थिति चिंताजनक है। बैज ने प्रदेश में कानून-व्यवस्था बिगड़ने और रोटी बनाने की मशीन की खरीद में बड़े घोटाले का आरोप लगाकर सरकार को घेरा। उन्होंने कहा कि “50-60 हजार की मशीन को 8 लाख में खरीदा गया है, यह खुला भ्रष्टाचार है।”