ChhattisgarhStateNewsछत्तीसगढ़

साधु के भेष में घूम रहे चोर पकड़े गए,मोबाइल शॉप से आईफोन चार्जर और जेब से 600 रुपए किए थे चोरी

बालोद। जिले में साधु के भेष में घूम रहे दो चोरों को पुलिस ने पकड़ लिया है। दोनों आरोपी खुद को साधु बताकर दुकानों और बाजार में लोगों को गुमराह करते थे। बुधवारी बाजार इलाके में उन्होंने एक मोबाइल शॉप संचालक को निशाना बनाया और आईफोन के दो चार्जर चोरी कर लिए। इतना ही नहीं, आरोपी दुकानदार की जेब से 600 रुपए नगद भी उड़ा ले गए।

पंजाब के रहने वाले दोनों आरोपी

पुलिस जांच में सामने आया है कि पकड़े गए साधुओं के नाम सूरज नाथ और मोती नाथ हैं। दोनों पंजाब के भदौर कसार रोड इलाके के रहने वाले बताए गए हैं। ये साधु बनकर अलग-अलग बाजारों में घूमते थे और मौके पाकर चोरी की वारदात को अंजाम देते थे।

पुलिस ने भेजा जेल

मोबाइल शॉप संचालक की शिकायत पर बालोद थाना पुलिस ने तुरंत कार्रवाई की। पुलिस ने आरोपियों को पकड़कर उनके खिलाफ बीएनएस की धारा 128 के तहत मामला दर्ज किया है। इसके बाद दोनों साधुओं को ज्यूडिशियल रिमांड पर जेल भेज दिया गया है।

लोगों से सावधान रहने की अपील

पुलिस ने लोगों से अपील की है कि बाजार या दुकानों पर अजनबियों पर भरोसा न करें। विशेषकर साधु या किसी अन्य भेष में घूमने वाले व्यक्तियों पर नजर रखें और संदिग्ध दिखने पर तुरंत पुलिस को सूचना दें। अधिकारियों का कहना है कि ऐसे गिरोह बाहर से आकर छोटे जिलों में सक्रिय रहते हैं और चोरी की घटनाओं को अंजाम देकर फरार हो जाते हैं।

Related Articles

Back to top button