जगदलपुर में कार-बोलेरो की टक्कर, 2 जिंदा जले, 2 घायल

जगदलपुर। छत्तीसगढ़ के नेशनल हाईवे-63 पर शनिवार देर रात भीषण सड़क हादसा हो गया। किलेपाल के पास कार और बोलेरो की जोरदार टक्कर के बाद कार में आग लग गई।
इस हादसे में कार में सवार दो युवक जिंदा जलकर मौत के शिकार हो गए। हादसे के बाद कार पूरी तरह राख में तब्दील हो गई। जानकारी के अनुसार बोलेरो में सवार कुछ लोग भी घायल हुए हैं जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया है। फिलहाल मृतकों की पहचान नहीं हो पाई है। पुलिस मौके पर पहुंचकर जांच में जुटी है और शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।
स्थानीय लोगों का कहना है कि टक्कर इतनी जोरदार थी कि आसपास जोरदार धमाका सुनाई दिया। आग तेजी से भड़कने की वजह से कार सवार युवकों को बाहर निकलने का मौका ही नहीं मिला। कोडेनार थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। हादसे के कारणों का पता लगाया जा रहा है। इस घटना से क्षेत्र में दहशत और शोक का माहौल है।