ChhattisgarhStateNewsछत्तीसगढ़

बिलासपुर में युवती को जिंदा जलाने की कोशिश, आरोपी गिरफ्तार

बिलासपुर। छत्तीसगढ़ के बिलासपुर में एकतरफा प्यार में युवक ने युवती पर पेट्रोल डालकर उसे जिंदा जलाने की कोशिश की। घटना सिविल लाइन थाना क्षेत्र की है। आसपास के लोगों ने समय रहते आग बुझाई, जिससे युवती झुलस गई। पुलिस ने आरोपी संजू ठाकुर को गिरफ्तार कर लिया है।

जानकारी के अनुसार, 21 वर्षीय युवती अपने भाई के साथ व्यापार विहार स्थित आईसीआईसीआई बैंक के नीचे पान ठेले पर बैठी थी। इसी दौरान गांधी चौक आवासपारा निवासी 25 वर्षीय संजू ठाकुर अपने दोस्त के साथ वहां पहुंचा। वह युवती का पूर्व परिचित था। संजू ने युवती को घूमने जाने के लिए कहा, लेकिन उसने इंकार कर दिया।

इस दौरान संजू ने युवती से दुर्व्यवहार किया। वहां मौजूद लोगों ने बीच-बचाव कर उसकी पिटाई कर दी और उसे भगा दिया। कुछ देर बाद वह बोतल में पेट्रोल लेकर लौटा और युवती पर उड़ेलकर आग लगा दी। आनन-फानन में मौजूद लोगों ने आग बुझाई, लेकिन तब तक युवती का हाथ झुलस गया। उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां हालत सामान्य बताई जा रही है।

सिविल लाइन सीएसपी निमितेश सिंह ने बताया कि सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी शादीशुदा है और युवती का पूर्व परिचित रहा है। पूछताछ में उसने बताया कि युवती द्वारा मना करने और पिटाई कराए जाने से नाराज होकर उसने बदला लेने के लिए यह कदम उठाया। पुलिस उसके साथी की तलाश में जुटी है।

Related Articles

Back to top button