ChhattisgarhStateNewsछत्तीसगढ़

सशस्त्र बल के जवान ने घरेलू विवाद में साले और साली की गोली मारकर हत्या की

कोरबा. जिले के हरदीबाजार क्षेत्र के गांव रलिया में बुधवार दोपहर करीब 12 से 12:30 बजे के बीच घरेलू विवाद में सशस्त्र बल के जवान तेजराम बिंझवार ने अपनी साली और साले को गोली मारकर हत्या कर दी।

जानकारी के अनुसार, आरोपी तेजराम बिंझवार 13वीं बटालियन में तैनात है। उसने अपनी सर्विस इंसास राइफल से 17 साल की मदालसा और 35 साल के राजेश कुमार पर गोली चलाई, जिनकी मौके पर ही मौत हो गई। दोनों मृतक आरोपी आरक्षक के रिश्ते में साली और चाचा ससुर बताए जा रहे हैं। पुलिस ने आरोपी जवान को गिरफ्तार कर लिया है और मामले की जांच शुरू कर दी गई है।

Related Articles

Back to top button